Vivo X200 5G: इस डिजिटल युग के चलते हर कोई एक बेहतर स्मार्टफोन को खरीदना चाहता है. ऐसे में आप भी एक स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, तो आपके लिए विवो लेकर आया Vivo X200 स्मार्टफोन. इसमें आपको 5000mAh की बैटरी और AMOLED स्क्रीन मिलती है.
तो चलिए इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले, परफॉरमेंस, बैटरी, लाॅन्च डेट के सभी डिटेल्स जानते है.
Vivo X200 स्मार्टफोन का डिस्प्ले
विवो के इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले कि खास बात यह है कि, इसमें AMOLED स्क्रीन मिलती है. जो 6.78 इंच के साइज में आती है, इसके अलावा इसका रिफ्रेश रेट 144Hz और 1260×2860 पिक्सल का रेजोल्यूशन, 443ppi पिक्सल डेंसिटी और 6000 निट्स ब्राइटनेस मिलता है, इन बढिया क्वालिटीज के रहते इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी शानदार है.
विवो X200 स्मार्टफोन की बैटरी
आज के आधुनिक युग के चलते इसमें कंपनीने 5500 mAh की बैटरी इंबिल्ट की है. यह बैटरी 120 वॅट फास्ट चार्जिंग कि मदद से लगभग 10 से 15 मिनट में फुल चार्ज होती है. एक बार फुल चार्ज करने के पश्चात 2 दिन आराम से चल पाती है, यानी बैटरी कपॅसिटी के मामले स्मार्टफोन काफी बढिया है.
Vivo X200 Smartphone का परफॉरमेंस
अगर बात करे इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस की तो इसमें Android v15 की ऑपरेटिंग सिस्टम मिलती है. साथ ही इसमें ऑक्टा कोर का तगडा प्रोसेसर, मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 चिपसेट का भी उपयोग किया गया है. इससे स्मार्टफोन के एप्स को तेज गतीसे चलने में मदत मिलती है.
विवो X200 स्मार्टफोन का कैमरा
विवो के इस स्मार्टफोन में ड्युल रियर कैमरा मिलता है. जो 50MP + 50MP OIS फिचर्स के साथ मिलता है. इसके अलावा इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. जिसकी सहायता से सेल्फी, विडीयो बना सकते है. साथ ही इससे 4k क्वालिटी का विडियो रेकार्ड कर सकते है.
Vivo X200 5G स्मार्टफोन की Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.4, Wi-Fi, NFC
- USB-C v2. 0
- IR Blaster
विवो X200 स्मार्टफोन की किंमत
विवो कंपनीने इस स्मार्टफोन के लाॅन्च डेट के बारे में कोई भी जानकारी अपने ऑफिशयल वेबसाइट पर नहीं दी है. लेकिन जल्द ही यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लाॅन्च होने वाला है. इस Vivo X200 स्मार्टफोन कि किंमत ₹18000 से ₹20000 तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है.