Mobile loan EMI Calculator: मोबाइल लोन EMI कैलकुलेटर कैसे काम करता है 

भारत में बहुत सारे लोग जब भी स्मार्टफोन खरीदने हैं तो वह लोन से ही खरीदते हैं। अभी सारे लोग 20000 से ज्यादा कीमत वाले फोन खरीद रहे हैं और यह फोन का पैसे चुकाने के लिए वह क्रेडिट कार्ड का या फाइनेंस लोन का उपयोग करते हैं।

आपको फोन लोन लेने से पहले Mobile loan EMI Calculator के बारे में जानना जरूरी है कि आपको कितने समय तक का लोन करोगे तो कितना EMI आएगा और कितना ब्याज लगेगा यह पूरी जानकारी जरूरी है।

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

मोबाइल लोन क्या हैं?

मोबाइल लोन यह आपके क्रेडिट कार्ड या फाइनेंस एप्लीकेशन के द्वारा दी जाती है, जिसका लाभ आप स्मार्टफोन खरीदने के लिए उठा सकते हैं। यह लोन एक असुरक्षित लोन है और इसका ब्याज दर बहुत ज्यादा होता है।

जो लोग नया फोन लेना चाहते हैं और अभी उनके पास पैसे नहीं है तो इस लोन का उपयोग करके वह फोन ले सकते हैं। अगर आप यह लोन समयसर नहीं चुका पाते हो तो आपको बहुत ज्यादा पेनल्टी भी देनी पड़ती है। इस लोन में आप अपने मनचाहा EMI भी रख सकते हो। यह लोन 3 महीने के लिए, 6 महीने के लिए, 9 महीने के लिए, 12 महीने के लिए और 24 महीने के लिए होती है।

अलग-अलग बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के ऊपर ऑफर देता है।  मोबाइल लोन करने के लिए और कभी-कभी कुछ कंपनियां अपने क्रेडिट कार्ड के ऊपर 10% से 20% तक का भी ऑफर देता है।

Read Also : 

Calculate Your Mobile Loan EMI

आप अपनी मोबाइल लोन का ईएमआई को कैलकुलेट करना चाहते हैं तो निचे दिए स्टेप फोलोव करे।

  • सबसे पहले आपको अपना लोन अमाउंट डालना पड़ेगा (Loan Amount)
  • बाद में कितना ब्याज दर है वह डालना पड़ेगा (Rate of Interest)
  • फिर कितने महीने तक लोन लेना चाहते हैं उसकी डिटेल डालनी पड़ेगी (Loan Tenure (Months))

क्या जानकारी मिलेगी 

जब आप ऊपर दी हुयी जानकारी डालते हो तो आपको निचे दी हई जानकारी मिलेगी

  • आपका महीने का EMI आएगा (Monthly EMI)
  • कितना टोटल ब्याज लगेगा वह कीमत आएगी (Total Interest)
  • आप लास्ट में लोन का कितना पैसा चुकाओगे हो वह डिटेल मिलेगी (Total Amount)

बहुत सारी कंपनियां मोबाइल लोन एमी टूल्स देती है और उनकी गणना पाठक होती है हम आपको कुछ टूल की लिंक नीचे प्रोवाइड करेंगे , जहां से आप अपने मोबाइल लोन EMI की गणना कर सकोगे।

मोबाइल लोन EMI कैलकुलेटर कैसे काम करता है 

बिना सोचे समझे मोबाइल लोन का ईएमआई तय  करते हो तो आपको लोन का पुनर्भुगतान के दौरान काफी मुश्किल  का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने लोन ईएमआई मासिक देनी पड़ती है और आपकी आय के अनुसार आप अपना ईएमआई चुने ताकि आप समय सर अपना ईएमआई भर सके और आपको एक्स्ट्रा कोई पेनल्टी देनी ना पड़े।

यहां पर हम जानेंगे हैं कि मोबाइल लोन एमी कैलकुलेटर काम कैसे करता है नीचे दिए गए सूत्र से आप अपना ईएमआई कैलकुलेट कर सकते हो।

EMI = [P x R x (1+R)^N]/[(1+R)^ (N-1)]

  • P = Principal amount
  • R = Monthly rate of interest
  • N = Loan repayment tenure in months

Mobile loan EMI Calculator एक ऐसा टूल है जो आपके मोबाइल लोन के लिए आपकी राशि को ब्याज दर के हिसाब से महीने में आप कितना लोन दे सकते हो और आपको ब्याज दर कितना लगता है उसकी गणना करता है।

निचे आपो Mobile loan EMI Calculator की लिंक दी है जहा आप अपना लोन गणना कर शकते हो.

  1. Navi EMI Calculator
  2. Home Credit 
  3. Bajaj Finserv 

सारांश

मित्रों आज इस लेख में हमने आपको मोबाइल लोन कैलकुलेटर के बारे में पूरी जानकारी दी है। आप अपना लोन ईएमआई में कैसे कन्वर्ट कर सकते हो, आपका ब्याज दर कितना आएगा, आप कितने समय में लोन चुका पाओगे।  यह सब जानकारी आप मोबाइल लोन ईएमआई कैलकुलेटर से जान सकते हो।

Leave a comment