किफायती रेंज में मर्सेडीसने लॉन्च की Mercedes GLE 300d 4Matic AMG, अब हर आम आदमी का होगा मर्सेडीस खरीदने का सपना पूरा

Mercedes GLE 300d 4Matic AMG : आपकी जानकारी के लिए बताते की मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारतीय मार्केट के अपनी न्यू लेटेस्ट कार को लाॅन्च किया है. जिस कार को Mercedes GLE 300d 4Matic AMG नाम से जाना जाता है. यह नया वेरीएंट एंट्री-लेवल 300डी डीजल वेरिएंट के साथ आएगा और इसमें विशिष्टता काॅसमैटिक अपडेट भी मिलेंगे. तो चलिए इस नए माॅडल के और शानदार फिचर्स के बारे में जानते है.

Mercedes GLE 300d 4Matic AMG के नए फिचर्स

इस नए वेरीएंट में पिछले माॅडल की तुलना में एक बडा डिस्क ब्रेक लगा हुआ है. इसके अलावा इसमें ट्रेमोलाइट ग्रे कलर में 20 इंच की AMG अलाॅय व्हील लगी हुई है. साथ ही इसमें क्रोम ट्रिम,ब्लैक डिफ्यूज़र इफ़ेक्ट इंसर्ट मिलते है. AMG रियर एप्रन और AMG फ्रंट एप्रन जैसे फिचर्स मिलते है. इतना ही नहीं इसमें हीरे के आकार की ग्रिल भी पाइ जाती है.

₹243 प्रति दिन इन लोगो को सरकार देगी, जाने यहां से योजना के बारे में

Mercedes GLE 300d 4Matic AMG का दमदार इंजिन

मर्सिडीज के इस नए वेरिएंट को 4 सिलेंडर डिजेल इंजिन से निर्माण किया है. जो 269PS और 550NM का बेहतर टाॅर्क जनरेट करता है. इसके साथ इसमें 48V माइल्ड हाइब्रिड इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर भी उपलब्ध है. यह 20 HP की पावर और 200 Nm का टाॅर्क जनरेटर है और यह इंजिन ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जुडा हुआ मिलता है. यह GLE डीजल 6.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकडती है और 230 किमी प्रति घंटा टाॅप स्पीड से पहुंचती है.

Mercedes GLE 300d 4Matic AMG कि किंमत

भारतीय मार्केट में इस Mercedes GLE 300d 4Matic AMG की किंमत ₹97.85 लाख से ₹1.15 करोड एक्स शोरूम के बीच है. भारतीय मार्केट में इस मर्सिडीज़ कर का मुकाबला BMW एक्स5, ऑडी क्यू7, लेक्सस आरएक्स और वोल्वो एक्ससी 90 से होनेवाला है.

Leave a comment