ICICI Credit Card New Rules: 15 नवंबर 2024 से ICICI बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव कर रही है. इन बदलावों का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं और नई सेवाएं देना है. अगर आप भी ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं या लेने की सोच रहे हैं, तो इन बदलावों को जानना आवश्यक है. तो चलिए इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि ICICI Credit Card New Rules का आप पर क्या असर पड सकता है. इसलिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढिए.
ICICI बैंक ने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए कुछ नियम बदले है. यह बदलाव रिवॉर्ड पॉइंट, ट्रांजैक्शन फीस और बेनिफिट्स पर असर करते है. नए नियम के अनुसार कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पाने के लिएट कार्ड होल्डर्स को एक तिमाही में 75,000 रुपये खर्च करने होंगे. पहले यह सीमा 35,000 रुपये थी.
फ्यूल सरचार्ज को लेकर नियम
ICICI बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर फ्यूल सरचार्ज छूट के नियम बदल दिए है. अब आपको 50,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर फ्यूल सरचार्ज नहीं देना पडेगा. यानी अगर आप हर महीने 50,000 रुपये तक पेट्रोल या डीजल खरीदते हैं, तो सरचार्ज में किसी भी प्रकारकी परेशानी नहीं होगी.
ICICI बैंक ने एमराल्ड मास्टरकार्ड धारकों के लिए फ्यूल सरचार्ज छूट की लिमिट बढा दी है और उसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये प्रति महीना कर दी है. यानी अब ग्राहक हर महीने 1 लाख रुपये तक के फ्यूल खर्च पर सरचार्ज से बच सकते है. यह बदलाव खास उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो फ्यूल पर नियमित रूप से ज्यादा खर्च करते है.
यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट को लेकर
ICICI बैंक ने यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट्स के लिए रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट तय की है. रूबिक्स, सैफिरो, और एमराल्ड कार्ड पर 80,000 रुपये तक के मासिक खर्च पर रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते रहेंगे. बाकी कार्ड्स के लिए यह लिमिट 40,000 रुपये होगी. ग्रोसरी खर्च पर रूबिक्स, सैफिरो और एमराल्ड कार्ड होल्डर्स को 40,000 रुपये तक के मासिक खर्च पर रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे, जबकि अन्य कार्ड्स के लिए यह लिमिट 20,000 रुपये है. इसके अलावा सप्लीमेंट्री कार्ड होल्डर्स के लिए बैंक ने 199 रुपये की सालाना फीस लागू की है. 15 नवंबर से CRED, Paytm, Cheq, और MobiKwik थर्ड-पार्टी ऐप्स से ICICI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके एजुकेशनल पेमेंट करने पर 1% ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा.
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस को लेकर
अब ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को हर तिमाही में 75,000 रुपये खर्च करने के बाद ही कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलेगा. पहले यह सीमा 35,000 रुपये थी. यह नया नियम उन क्रेडिट कार्ड्स पर लागू होगा, जिनमें एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा है, जैसे:
- ICICI बैंक HPCL सुपर सेवर वीजा क्रेडिट कार्ड
- ICICI बैंक मास्टरकार्ड कोरल क्रेडिट कार्ड
- ICICI बैंक रूबिक्स वीजा क्रेडिट कार्ड
- ICICI बैंक सैफिरो वीजा क्रेडिट कार्ड ICICI बैंक अदाणी वन सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
- मेकमाईट्रिप ICICI बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड
इस बदलाव के साथ लाउंज एक्सेस का लाभ उठाने के लिए अब ज्यादा खर्च करना जरूरी होगा.