Sim Port कर रहे हैं? सस्ते प्लान्स को देखते हुए सबसे पहले जानिए यह 3 जरूरी बातें नहीं तो होगा बड़ा घाटा

Sim Port: अगर आप सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए BSNL, Jio, या एयरटेल का नेटवर्क चुनने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. नया नेटवर्क चुनने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है. जल्दी में सिम पोर्ट कराना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है.

अगर कोई मोबाइल यूजर अपना सिम एक टेलिकॉम कंपनी से दूसरी में बदलता है, तो इसके पीछे दो मुख्य कारण होते है, एक तो बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी या फिर सस्ते रिचार्ज प्लान. कई बार लोग जल्दी में सिम पोर्ट करा लेते हैं और बाद में पछताते है. अगर आप BSNL या किसी दूसरी कंपनी में स्विच करने की सोच रहे हैं, तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

जुलाई में रिलायंस जियो और ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी थीं, जिससे लाखों यूजर्स सस्ते प्लान के लिए BSNL पर शिफ्ट हो गए अगर आप भी BSNL, जियो, या एयरटेल पर स्विच करने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 3 बातों का खास ख्याल रखें.

सिम पोर्ट से पहले नेटवर्क की कर लें जांच

अगर आप Jio से BSNL पर स्विच कर रहे हैं, तो सबसे पहले यह चेक करें कि आपके इलाके में BSNL का नेटवर्क कैसा है. इसी तरह अगर आप BSNL से Jio या Airtel पर स्विच करना चाहते हैं, तो भी पहले उनके नेटवर्क की जांच करना आवश्यक है.

कुछ जगहों पर Jio और Airtel का नेटवर्क कमजोर होता है, तो कुछ जगहों पर BSNL का नेटवर्क सही से काम नहीं करता. नेटवर्क की जांच के लिए आप Opengignal ऐप का इस्तेमाल कर सकते है. इससे आप आसानी से सभी कंपनियों का नेटवर्क स्टेटस देख सकते है.

रिचार्ज प्लान्स पर डालें नजर

सिम कार्ड पोर्ट करने से पहले उस कंपनी के रिचार्ज प्लान्स को जरूर चेक करे. देखें कि कौन सी टेलिकॉम कंपनी सस्ते दाम में ज्यादा वैलिडिटी और सस्ते डेटा प्लान्स दे रही है. इसके अलावा यह भी देखें कि कंपनी आपको रिचार्ज के साथ फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन दे रही है या नही. इन सब चीजों का ध्यान रखने के बाद ही अपना सिम पोर्ट कराए.

पोर्टबिलिटी की प्रक्रिया पर ध्यान दें

एक कंपनी से दूसरी टेलिकॉम कंपनी में सिम पोर्ट करने से पहले पोर्ट की प्रक्रिया को समझना आवश्यक है. अगर आप जियो से एयरटेल में सिम पोर्ट कर रहे हैं, तो इसे पूरा होने में कम से कम 7 दिन लगते है. इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा. साथ ही ध्यान रखें कि जिस नंबर को आप पोर्ट कराना चाहते हैं, वह कम से कम 90 दिनों तक इस्तेमाल किया गया हो.

Leave a comment

👉 Free Loan 💸!!