Dona Plate, Paper plate Making Business Idea: दोना प्लेट बनाने का बिजनेस शुरू करें, कमाई 40,000/- रुपए हर महीना

अगर आपके पास बिजनेस करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है। तो आज हम आपके बेहतरीन बिजनेस तरीके के बारे में बताने बताते हैं। जैसे कि आप जानते है कि किसी भी त्यौहार में दोना प्लेट की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है। इसलिए अगर आप छोटे इस तरह पर भी इस बिजनेस को शुरू करते हैं। तो बहुत ज्यादा लाभ आपको मिलता है। इस बिजनेस के लिए आपको दोना प्लेट बनाने की मशीन लेने की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद आप एक नई बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

दोना प्लेट बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार की मशीन मार्केट में उपलब्ध है। जिसकी कीमत भी अलग-अलग होती है। जैसे दोना प्लेट बनवाने वाली
मेनूअल मशीन जो 7000 रुपए प्लेट बनाने की मेनूअल जो मशीन 16000 रुपए होती है। जिससे कि आपके आसपास के शादी पार्टी त्यौहार फंक्शन आदि के लिए आप दोना प्लेट तैयार कर सकते हैं अगर आप मार्केट से कम कीमत पर इस सेल करेंगे तो आपके कस्टमर बांटे जाएंगे और धीरे-धीरे आपका बिजनेस आगे बढ़ता जाएगा।

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

दोना प्लेट बनाने के लिए मशीन और उनकी कीमत

मेनूअल मशीन

  • इस मशीन को हाथ से ऑपरेट किया जाता है।
  • अगर आप यह मशीन लेंगे तो आपको रॉ मैटेरियल डालने से लेकर प्रोडक्शन तक का सारा काम हद से करना होता है।
  • दोनों मेकिंग मेनू जो मशीन की कीमत 7000 रुपए से शुरू होती है।
  • और यहां मशीन हैंड प्रेस या फुट प्रेस पर आधारित होती है।
  • प्लेट मेकिंग मशीन की कीमत 16000 रुपए से शुरू होती है।
  • जो की हैंड प्रेस पर आधारित होती है जहां दोनों मेकिंग मैनुअल मशीन की कैपेसिटी ऑपरेटर पर डिपेंड करती है।
  • तो वही प्लेट मेकिंग मशीन इलेक्ट्रिकल होती है।

सेमी ऑटोमेटिक मशीन

  • यह मशीन 3 फेस में आती है जिसमें आपका आधा का मशीन ही पूरा करेगी।
  • जिस साइज का धोना या प्लेट आप तैयार करना चाहते हैं।
  • उसे साइज का डाई आप मशीन में फिट कर दीजिए और दोनों या प्लेट पेपर को मशीन की वर्किंग के साथ हाथ से मशीन में डालिए।
  • जिससे बाद आपका दोनों प्लेट तैयार होकर बाहर आ जाएगा।
  • इस मशीन की कीमत ₹30000 से शुरू होती है और यह 8 घंटे में लगभग 10000 से 12000 दोना प्लेट बनकर तैयार हो जाएंगे।
फ्री मोबाइल योजना के तहत सरकार सभी महिलाओ को मोबाईल के लिए इतने पैसे दे रही है

फुली ऑटोमेटिक मशीन

  • यह मशीन भी थ्री फेस में आती है।
  • लेकिन इसमें आपको कोई काम करने की जरूरत नहीं होती है।
  • सारा काम इसमें ऑटोमेटिक हो जाता है।
  • आप जिस साइज का दो ना या प्लेट तैयार करना चाहते हैं उसे साइज का दी आप मशीन में फिट कर सकते हैं।
  • फिर दोना प्लेट की रोल का साइज मशीन में फिट कर देना होगा।
  • इसके बाद मशीन को ऑन करते ही प्रोडक्शन चालू हो जाएगा।
  • इस मशीन में सिंगल और डबल डाई का इस्तेमाल हो जाता है।
  • इस मशीन की कीमत 55000 रुपए से शुरू होती है।
  • यह 8 घंटे में लगभग 25000 से 30000 दोनों प्लेट बनाकर रख देगा।

दोना प्लेट मेकिंग के लिए रॉ मटेरियल

  • कुछ कच्चे माल की जरूरत होती है जैसे कि दोनों प्लेट का रोल इसे खरीदने के लिए यह मटेरियल आपको थिकनेस के हिसाब से मिलेंगे।
  • इसी के हिसाब से पेपर रोल की कीमत भी होगी।
  • इसकी कीमत ₹40000 प्रति किलो से शुरू हो जाती है।
  • इसके अलावा आपको प्लास्टिक रस्सी और पॉलिथीन बैग की भी जरूरत होती है।
  • जिसका इस्तेमाल दोना प्लेट पैक करने के लिए किया जाता है।
  • डोना प्लेट बनाने के लिए ढाई की भी जरूरत होगी जो आपको सिंगल या डबल के हिसाब से मिलेगी।
  • इसकी कीमत इसके साइज के हिसाब से होती ह।
  • आपको 4 इंच के 8 इंच तक के दोनों के लिए और 12 इंच तक की प्लेट के लिए 2.5 इंच की साइज का चुनना होगा।

दोना प्लेट पैकिंग बिजनेस की लागत

  • प्लास्टिक रस्सी
  • पॉलिथीन बैग
  • दोना प्लेट का रोल
  • दोना प्लेट बनाने की मशीन
  • दुकान का इंटीरियर
  • वर्कर की सैलरी
  • सामग्री बनवाने का भाड़ा
  • खुद का दुकान न होने पर दुकान का रेट
  • सामग्री मंगवाने का भाड़ा

Leave a comment

👉 Free Loan 💸!!