ऑटो अपग्रेडेशन : स्लीपर टिकट पे एसी मे सफर करे, ट्रेन टिकट बुक करते समय बस एक छोटा सा काम करे

ऑटो अपग्रेडेशन : भारतीय रेल्वे में सफर के दौरान कई बार ऐसा होता है कि, आपने टिकट बुक तो कराया है स्लीपर का लेकिन आपका बर्थ कंफर्म हो जाता है एसी-3 में अब भारतीय रेल्वे की तरफ से दिए गए इस मेहरबानी को लेकर आप खुश होने की वजह परेशान भी हो सकते हैं? इसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज तो नहीं देना होगा ना?  वह आप सोच रहे होंगे? Consider for Auto upgradation in IRCTC
 साथी यह भी आपके मन में सवाल आता होगा कि आखिर रेल्वे आपके ऊपर इतना मेहरबान क्यों हुई? तो हम आपको यह बता दे की रेल्वे की यह मेहरबानी एक खास स्कीम के तौर पर है जिसका नाम है “ऑटो अपग्रेडेशन” रेल्वे ने इस स्किम को काफी सोच समझकर अपने फायदे के लिए बनाया गया है। जिससे ट्रेन में कोई सीट खाली न रह जाए।

क्या है यह ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम?

भारतीय रेल्वे द्वारा दरअसल अपर क्लास कोच जैसे एसी-1 और एसी-2 अपने महंगे किराए के कारण कई बार खाली रह जाते हैं। ऐसे में कई बर्थ के खाली हो जाने से रेल्वे को काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है। इसके बाद काफी सोच समझकर रेल्वे डिपार्टमेंट ने इस ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम को लांच किया है। जिसमें अपर क्लास में कोई बार खाली रह जाता है। तो एक क्लास नीचे वाले पैसेंजर को उस क्लास में अपग्रेड किया जाता है।

कैसे काम करती है यह ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम?

भारतीय रेल्वे द्वारा चलाई जा रही इस ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम को हम ऐसे समझ सकते हैं कि मान लीजिए कि एक ट्रेन के फर्स्ट एसी में चार सीट खाली है। और सेकंड एसी में दो सीट खाली है। तो सेकंड एसी के कुछ पैसेंजर को टिकट अपग्रेड करके फर्स्ट एसी में लाया जाएगा और सेकंड एसी में थर्ड एसी के पैसेंजर को अपडेट कर दिया जाएगा। इसके बाद थर्ड एसी में कुछ सिट खाली हो जाएगी। जिसमें थर्ड एसी में वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर को जगह मिल जाएगी। इस तरह से ट्रेन के किसी कोच में सीट खाली रह जाती है तो उसमें स्लीपर कोच के पैसेंजर को अपग्रेड किया जाएगा।

किसका टिकट होता है अपग्रेडेशन स्कीम?

टिकट बुक करते समय आईआरसीटीसी के द्वारा एक ऑप्शन आपको दिया जाता है कि, आप अपनी टिकट पर ऑटो अपग्रेड के लिए तैयार है? अगर आप हा के ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं। तो आपका टिकट अपग्रेड होगा और नहीं चुनते हैं। तो आपका टिकट अपग्रेड नहीं होगा। अगर पैसेंजर कोई भी ऑप्शन नहीं चुनता है तो उसे हां माना जाएगा।

ऑटो अपग्रेड होने पर क्या आपका पीएनआर नंबर बदल जाएगा?

किसी भी पैसेंजर का टिकट अपग्रेड होने पर उनके पीएनआर में कोई बदलाव नहीं होता है। अपनी यात्रा से जुड़े किसी भी तरह की जानकारी के लिए वह अपने मूल पीएनआर का ही इस्तेमाल कर सकता है। वहीं अगर टिकट अपग्रेड होने के बाद वह अपनी टिकट कैंसिल करता है। तो उसे अपने मूल टिकट के हिसाब से रिफंड मिलेगा। ना की अपग्रेड क्लास के हिसाब से।

Leave a comment