Canara Bank Balance kaise kare: केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के अलग-अलग 8 तरीके जाने

आज के आधुनिक युग में मनुष्य का बहुत सारा काम आसान हो गया है। इसमें बैंकिंग क्षेत्र में भी बहुत सारा काम आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं। जिसकी वजह से बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ती और आपका समय भी बचता है।

केनरा बैंक अपने ग्राहकों को फ्री मिस कॉल और एसएमएस बैंकिंग सर्विस के जरिए। बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट चेक करने की सुविधा देता है। मिस कॉल सर्विस के जरिए ग्राहक अपने अकाउंट के बैलेंस इंक्वारी, मिनी स्टेटमेंट, एटीएम कार्ड ब्लॉक, लोन फीचर्स और पीएम सोशल सिक्योरिटी स्कीम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

इसके लिए ग्राहकों को अपने अकाउंट में मिस कॉल क्लिक मिस कॉल फीचर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। घर बैठे आप अलग-अलग तरीके से अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं।

केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के अलग-अलग तरीके

  • बैंक का नाम                – केनरा बैंक
  • बैलेंस चेक की प्रक्रिया    – ऑनलाइन/ऑफलाइन
  • लाभार्थी                      – केनरा बैंक के सभी ग्राहक
  • माध्यम                      – एसएमएस, नेट बैंकिंग , बैलेंस इंक्वारी, मिनी स्टेटमेंट, एटीएम  कार्ड ब्लॉक, लोन आदि
  • एमएमएस नंबर           – 5607060
  • व्हाट्सएप नंबर            – 9076030001
  • मिस्ड कॉल नंबर          – 09015734734
  • टोल फ्रीनंबर                – 8022064232
  • अधिकारिक वेबसाइट   – https://www.canarabank.com/

केनरा बैंक मिस कॉल से बैलेंस चेक करें

  • केनरा बैंक  मिस कॉल सर्विस के जरिए ग्राहक अपने अकाउंट के बैलेंस इंक्वारी, मिनी स्टेटमेंट, एटीएम कार्ड ब्लॉक, लोन फीचर्स और पीएम सोशल सिक्योरिटी स्कीम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके लिए ग्राहकों को अपने अकाउंट में मिस कॉल क्लिक मिस कॉल फीचर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।
  • केनरा बैंक के फीचर कॉल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं।
  • बैंकिंग सर्विस के लिए ग्राहकों को एक बार रजिस्ट्रेशन करना होता है।
  • इस सेवा के रजिस्ट्रेशन के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल से एक मैसेज करना होता है।
  • ग्राहकों को RES<> स्पेस ACCOUNT NO मैसेज लिखकर 09015734734 नंबर पर भेजना होता है।
  • एसएमएस भेजे भेजे जाने के बाद आपके फोन में कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद केनरा बैंक ग्राहक 09015734734 नंबर पर मिस कॉल करके आप अपने अकाउंट के बारे में जानकारी पता कर सकते हैं।

 एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने के अलग-अलग 8 तरीके

केनरा बैंक एसएमएस से बैंक बैलेंस चेक करें

  • केनरा बैंक के ग्राहक एसएमएस करके भी बैलेंस पता कर सकते हैं।
  • इस सर्विस के जरिए यूजर यूजर्स रजिस्टर मोबाइल से मैसेज कर बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं।
  • बैंक बैलेंस पता करने के लिए ग्राहक को 5607060 पर BAL लिखकर एसएमएस भेजना होता है।
  • इसके साथ केनरा बैंक ग्राहक 5607060 पर मिस कॉल देकर अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकता है।

केनरा बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग से बैलेंस चेक करें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल पर 9076030001 सेव करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर से “HI” भेजें।
  • केनरा बैंक का व्हाट्सएप चैट बोर्ड है। फिर चैट बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
  • चेक अकाउंट बैलेंस वाले विकल्प को चुने।
  • आपका वर्तमान केनरा बैंक खाते की शेष राशि की जानकारी व्हाट्सएप्प के माध्यम से मिल जाएगी।

केनरा बैंक यूपीआई द्वारा अकाउंट बैलेंस चेक करें।

  • अपने स्मार्टफोन पर अपना यूपीआई इनेबल मोबाइल बैंकिंग ऐप ओपन करें।
  • मेनू से व्यू बैलेंस का विकल्प चुने।
  • अब अपना बैंक खाता सेलेक्ट कर ले।
  • लेनदेन का प्रमाणित करने के लिए आपको अपना यूपीआई पिन दर्ज करें।
  • आपके केनरा बैंक खाते का बैलेंस स्क्रीन पर प्रदर्शित कर देगा।

केनरा बैंक मोबाइल ऐप से अकाउंट बैलेंस चेक करें।

  • केनरा बैंक एप के माध्यम से विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
  • जिसमें बैलेंस इंक्वारी बैलेंस की जांच, फंड ट्रांसफर यदि शामिल है।
  • इस एप्लीकेशन को एंड्रॉयड और आईओएस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
  • केनरा बैंक ऑनलाइन भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक अपने स्मार्टफोन पर केनरा बैंक बैंकिंग जैसे फंड ट्रांसफर, बैलेंस चेक, अकाउंट डिटेल्स अन्य मिल जाएगी।

केनरा बैंक नेट बैंकिंग से केनरा बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करें।

  • अगर आपने नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कराया है तो अपने नेट बैंकिंग, लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट https://www.canarabank.com/ पर लॉगिन करके अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं।
  • लोगिन करने के बाद माय अकाउंट सेक्शन पर जा सकते हैं। अकाउंट बैलेंस पर क्लिक कर सकते हैं।
  • यह करने पर आपको बैलेंस दिखाई देगा।

केनरा बैंक पासबुक द्वारा अकाउंट बैलेंस चेक करें।

  • जब कोई यूजर पार्टी है अपना बैंक खाता खोलते हैं तो उन्हें एक पासबुक दी जाती है आप अपने पासबुक में हर लेनदेन को अपडेट करवा सकते हैं
  • ग्राहक पासबुक के जरिए अपने वर्तमान सेल की जांच कर सकते हैं और अपने पासबुक एंट्री के माध्यम से अपनी डेबिट और क्रेडिट गतिविधियों दोनों को रिकॉर्ड देख सकते हैं।
  • ग्राहकों को अपनी पासबुक अपडेट करने के लिए बैंक जाना होगा।

केनरा बैंक एटीएम में डेबिट कार्ड से अकाउंट बैलेंस चेक करें।

  • एटीएम मशीन में अपना  एटीएम डेबिट कार्ड स्वाइप करें।
  • अपने चार अंकों वाला एटीएम पिन दर्ज करें।
  • अब आप हां मेनू से बैलेंस इंक्वारी को सेलेक्ट करें।
  • आपका बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

Leave a comment

बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 000 का लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें SBI Instant Loan: 50,000 का लोन ऐसे करे आवेदन Amazon Great Indian Festival 2024 के बेस्ट ऑफर्स Flipkart Big Billion Days Sale 2024 शुरू! इंस्टेंट ₹20 लाख एसबीआई पर्सनल लोन ऐसे पाईये