Bihar Pyaj Bhandaran Yojana 2024 : प्याज उत्पादक किसानों अब मोदी सरकार देगी 75% सबसिडी

Bihar Pyaj Bhandaran Yojana 2024 : बिहार प्याज भंडारन योजना के तहत 50 मेट्रिक टन प्याज स्टोरेज यूनिट की लागत 6 लख रुपए तक की गई है इस पर आवेदक को 75% यानी ₹450000 की सब्सिडी मिलेगी यहां योजना बिहार के किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी यदि आप बिहार राज्य के किस है तो आप कोई सूचना के बारे में पता होना जरूरी है। किसानों को प्याज स्टोरेज हाउस के लिए 75% के सब्सिडी प्रदान की जाएगी जिससे किसानों को मात्र 25% अपने तरफ से पैसा लगाना हो गया प्याज स्टोरेज हाउस के निर्माण में लगाना होगा बिहार प्याज भंडारन योजना के माध्यम से किस प्याज स्टोरेज हाउस बनाकर अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है।

बिहार प्याज भंडारन योजना के उद्देश्य

कई बार प्याज के दाम आसमान छूने लगते हैं और यदि ऐसे में प्याज की उचित भंडार की अवस्था हो तो किसानों को उसका पूरा मुनाफा लाभ मिल सकता है और उनकी प्याज की फसल भी खराब नहीं होगी इसलिए बिहार सरकार बिहार प्याज भंडारन योजना का विकास के तहत प्याज भांड निर्माण पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी इस मुख्य उद्देश्य है कि किसान बहुत कम लागत पर प्याज का निर्माण कर पाएंगे और बिहार प्याज भंडारन योजना के तहत जमीन स्तर पर भी किसान अपना प्याज भंडार बना सकते है।

बिहार प्याज भंडारन योजना के तहत किस जिलों केआवेदन कर सकते है

  • राज्य के कुछ जिलों के किसान ही कर सकते हैं इसमें शेखपुरा, गया, नालंदा, बक्सर, पटना, नवादा जिले को शामिल किया गया है। सिर्फ इन जिलों के किसान बिहार प्याज भंडारन योजना के लाभ के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।

बिहार प्याज भंडारन योजना के तहत पात्रता

  • बिहार प्याज भंडारन योजना में आवेदन करने वाला किसान बिहार राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • बिहार राज्य किसान सब्जी विकास योजना के तहत ब्याज भंडार का निर्माण करना चाहता है
  • सिर्फ वही किसान इस योजना में लाभ प्राप्त कर सकता है।
  • बिहार प्याज भंडारन योजना में आवेदन करने वाला किसान बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।

बिहार प्याज भंडारन योजना के तहत दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • अपना पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्रज
  • जमाबंदी का नकल
  • किसान डीबीटी संख्या
  • प्याज भंडार के लिए जमीन का विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट पासबुक

बिहार प्याज भंडारन योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको किसी विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर https://horticulture.bihar.gov.in जाना होगा।
  • आप के सामने होम पेज खुलकर आ जाएगाI
  • जिसमें कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के नाम आ जाएंगे।
  • वहां आपको योजना संबंधित सभी जानकारी प्राप्त होगीI
  • आप वो सब जानकारी ध्यानसे पठ लोI
  • उसके बाद नीचे बताया गया अप्लाई के बटन पर क्लिक करीएI
  • आप के सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगाI
  • उसमे मांगी गई संपूणॅ जानकारी दर्ज करीयेI
  • साथमे जरुरी दस्तावेज, फोटो, तथा अपना हस्ताक्षर अपलोड करीएI
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे दिए गये सबमिट बटन पर क्लिक करेंI
  • आवेदन फार्मका प्रिंट आउट निकालके अपने पास सुरक्षित रखलेI
  • इस प्रकार बिहार प्याज भंडारन योजना के आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर सकते है।

Leave a comment