UPI Lite: फोनपे, गूगल पे से पेमेंट करनेवालों के लिए बड़ी खबर, आजसे बदले जाएंगे नियम

UPI Lite: 1 नवंबर 2024 से UPI Lite यूज करने वालों के लिए अच्छी खबर है. NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) इसमें दो बड़े बदलाव कर रहा है, जिससे यूजर्स को फायदा मिलेगा। अब UPI Lite से लोग पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे भेज सकेंगे क्योंकि RBI ने इसकी ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ा दी है. साथ ही अगर UPI Lite का बैलेंस एक तय लिमिट से कम हो जाता है, तो यह ऑटो टॉप-अप होकर अपने आप भर जाएगा. इससे यूजर्स बिना किसी रुकावट के पेमेंट कर सकेंगे.

UPI Lite क्या है

UPI Lite एक डिजिटल वॉलेट है जो Google Pay, PhonePe, Paytm जैसी सभी UPI पेमेंट ऐप्स में उपलब्ध है. यह वॉलेट छोटे पेमेंट करने की सुविधा देता है, जिसमें पिन या पासवर्ड की जरूरत नहीं होती. अभी तक UPI Lite वॉलेट में पैसे डालने के लिए यूजर्स को मैन्युअली टॉप-अप करना पड़ता था. लेकिन 1 नवंबर से नए नियमों के तहत यह वॉलेट अपने आप टॉप-अप हो जाएगा, जिससे यूजर्स को बार-बार पैसे भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कुछ समय पहले UPI Lite फीचर शुरू किया था. इस वॉलेट में यूजर्स 2,000 रुपये तक का टॉप-अप कर सकते है. UPI Lite के जरिए यूजर्स बिना पिन डाले छोटे-छोटे पेमेंट कर सकते है. NPCI ने 27 अगस्त 2024 को एक नोटिफिकेशन जारी करके UPI Lite के लिए ऑटो-पे बैलेंस फीचर की घोषणा की थी, जिससे वॉलेट का बैलेंस अपने आप भर जाएगा.

ऑटो-पे बैलेंस सर्विस

UPI Lite में ऑटो-पे बैलेंस सर्विस चालू करने के लिए यूजर्स को इसे 31 अक्टूबर 2024 तक इनेबल करना होगा. इसके बाद UPI Lite वॉलेट से जुड़े अकाउंट में एक न्यूनतम लिमिट सेट करनी होगी. जैसे ही वॉलेट का बैलेंस इस लिमिट से कम होगा, वॉलेट अपने आप अकाउंट से पैसे लेकर टॉप-अप हो जाएगा. NPCI ने UPI Lite वॉलेट की अधिकतम लिमिट 2,000 रुपये रखी है, और यूजर्स एक दिन में 5 बार से ज्यादा टॉप-अप नहीं कर सकते. अगर किसी यूजर ने ऑटो-पे बैलेंस सर्विस का चुनाव नहीं किया है, तो वह मैन्युअली वॉलेट में पैसे डाल सकते है.

Leave a comment

👉 Free Loan 💸!!