BSNL News: एयरटेल जिओ से अलग चलते BSNL ने पकड़ी अलग रह, सभी यूजर हो गए खुश

BSNL News: बीएसएनएल ने मंगलवार, 22 अक्टूबर को नई दिल्ली में एक इवेंट में अपना नया लोगो और टैगलाइन लॉन्च किया. इवेंट के दौरान, राज्य के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी ने एक ऐसी घोषणा की, जिससे लाखों यूजर्स खुशी से उछल पड़े. भारत संचार निगम लिमिटेड ने निकट भविष्य में टेलीकॉम ऑपरेटर्स Jio, Airtel और Vi के कदम पर नहीं चलने का फैसला किया है. कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ रॉबर्ट रवि ने बड़ी घोषणा की है.

टैरिफ प्लान में नहीं होगा बदलाव

BSNL के चेयरमैन ने कहा कि फिलहाल कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी देने पर ध्यान दे रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग नेटवर्क से जुड़ सकें. कंपनी ने यह भी तय किया है कि निकट भविष्य में वह निजी टेलीकॉम कंपनियों की तरह अपने टैरिफ प्लान महंगे नहीं करेगी. BSNL के चेयरमैन का यह बयान महत्वपूर्ण है क्योंकि जुलाई में Airtel, Jio और Vi ने अपने टैरिफ प्लान में 21 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी. इन निजी कंपनियों के टैरिफ बढ़ाने का फायदा BSNL को मिला है, जिससे सिर्फ एक महीने में ही उसने 3 लाख नए यूजर्स जोड़े है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

नया लोगो और स्लोगन

BSNL ने 24 साल बाद अपने लोगो और स्लोगन को बदल दिया है. नए लोगो में भारतीय तिरंगे की झलक और भारत का नक्शा जोड़ा गया है. कंपनी ने अपने पुराने स्लोगन “Connecting India” को बदलकर “Connecting Bharat” कर दिया है. यह सरकारी टेलीकॉम कंपनी मोबाइल, लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सेवाएं भी प्रदान करती है.

BSNL के चेयरमैन ने बताया कि कंपनी अभी ट्रायल के तौर पर यूजर्स को 4G सेवाएं दे रही है. अगले साल पूरे भारत में 4G सर्विस को व्यावसायिक रूप से शुरू किया जाएगा. इसके लिए कंपनी देशभर में 1 लाख नए मोबाइल टावर लगा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 35 हजार से ज्यादा नए टावर लगाए जा चुके है.

Leave a comment

👉 Free Loan 💸!!