अब मिलेगा फ्री में यानि Zero Down Payment Mobile Finance, गिफ्ट करो बिना पेमेंट करे मोबाइल फ़ोन

Zero Down Payment Mobile Finance: भारत में हर साल 10 करोड़ से ज्यादा मोबाइल बेचे जाते है, जिसमें सबसे ज्यादा मोबाइल सैमसंग कंपनी के होते है. इनमें से 30% मोबाइल लोग ईएमआई पर खरीदते है आजकल कई कंपनियां मोबाइल को फाइनेंस करने की सुविधा देती है. हालांकि ज्यादातर कंपनियों में मोबाइल खरीदने के लिए कुछ डाउन पेमेंट देना पड़ता है.

लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल फाइनेंस की सुविधा देती है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

तो चलिए इस आर्टिकल में हम जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस के बारे में जानेंगे और इससे जुड़ी जरूरी जानकारियां भी बताने वाले है. इसलिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें और अंत तक हमारे साथ बने रहे.

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस यानी आप अपना पसंदीदा मोबाइल बिना पैसे दिए तुरंत खरीद सकते है. इसमें आपको शुरुआत में कुछ भी पेमेंट नहीं करना होता. जो भी मोबाइल आप खरीदते हैं, उसकी पूरी कीमत आपको बाद में किस्तों में चुकानी होती है.

अगर आपने ₹20,000 का मोबाइल पसंद किया है और उसे जीरो डाउन पेमेंट पर लेना चाहते हैं, तो आप उसे बिना कोई पैसे दिए ले सकते है. बाद में ₹20,000 किस्तों में चुकाने होंगे.

डाउन पेमेंट यानी कि आप सामान की कीमत का कुछ हिस्सा पहले जमा करते हैं और बाकी रकम बाद में किस्तों में चुकाते है. उदाहरण के लिए, अगर आपने ₹60,000 का सामान चुना और उसे डाउन पेमेंट पर लेना है, तो आपको पहले ₹20,000 देना होगा और बाकी ₹40,000 किस्तों में चुकाने होंगे.

जीरो डाउन पेमेंट कहा मिलता है | Zero Down Payment Mobile Finance

निचे दिए गए प्लेटफार्म पर आपको जीरो डाउन पेमेंट मिलता है.

  • Amazon
  • Flipkart
  • Gets Money.Com
  • Nira Finance
  • Emibaba.Com
  • Home Credit.Com

जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल Online कैसे ले?

  1. सबसे पहले बाजार मॉल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  2. फिर उसी नंबर से लॉगिन करें, जो आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है.
  3. अब बाकी ऐप्स की तरह, अपने पसंदीदा मोबाइल को सिलेक्ट करे.
  4. जब आपको अपना मोबाइल मिल जाए, तो उसे Add To Cart कर ले.
  5. उसके बाद Buying पर जाएं और अपनी पसंद के अनुसार पेमेंट का ऑप्शन चुने.
  6. अगर आप जीरो डाउन पेमेंट पर फोन लेना चाहते हैं, तो जीरो डाउन पेमेंट पर क्लिक करे.
  7. अगर आप कुछ पैसे देकर डाउन पेमेंट में खरीदना चाहते है, तो उसीको सिलेक्ट करे.
  8. उसके बाद अपना डिलीवरी ॲड्रेस दर्ज करे.
  9. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा, उसे कंफर्म करले.
  10. आखिर में ओटीपी कंफर्म करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.

ऑफलाइन जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल कैसे ले?

  1. जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने पास के बजाज फिनसर्व पार्टनर स्टोर में जाना है.
  2. वहां जाकर अपनी पसंद का मोबाइल चुनना है, फिर अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट करने की सीमा को सिलेक्ट करे.
  3. अगर आपके पास ईएमआई नेटवर्क कार्ड है, तो उसका विवरण दें या फिर In Store Financing का ऑप्शन चूज करे.
  4. फिर यदि आपके फोन पर ओटीपी आए, तो उसे कंफर्म कर लेना है.

बजाज फाइनेंस मोबाइल फोन लेने की योग्यताएं?

  • बजाज फाइनेंस से मोबाइल फोन लेने के लिए आपके पास एक नियमित आय का स्रोत होना आवश्यक है.
  • इसके लिए आपका भारत का नागरिक होना आवश्यक है.
  • आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 60 साल होनी चाहिए.
  • आपका भारत में एक स्थाई पता होना चाहिए.
  • इसके अलावा आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी अच्छी होनी चाहिए.

Leave a comment