WhatsApp New Feature: इस नए फीचर से पकड़ा जायेगा झूट, जानिए रोचक जानकारी

WhatsApp New Feature: अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ला रहा है, जिससे आप रिसीव की गई इमेज को Google पर सर्च करके उसकी सही जानकारी चेक कर सकेंगे. इस फीचर का उद्देश्य फर्जी इमेज और पोस्ट को रोकना है, क्योंकि अब सोशल मीडिया पर बहुत सी फर्जी पोस्ट शेयर की जा रही है. तो आइए इसके बारे में जानते है.

WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स WhatsApp पर ही Google Search का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब यूजर्स अपनी रिसीव की हुई इमेज को ऐप में ही सर्च कर पाएंगे. यह फीचर अभी Beta वर्जन में है और कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

फीचर का नाम

WhatsApp का नया फीचर “Search Images On The Web” है. Wabetainfo वेबसाइट ने इसकी जानकारी दी है. यह फीचर WhatsApp Beta Android 2.24.23.13 वर्जन में आया है. इस फीचर से यूजर्स ऐप में ही रिसीव की गई इमेज को Google Search पर सर्च कर सकते हैं और इमेज की सही जानकारी पा सकते हैं.

WhatsApp का यह फीचर ऐसे काम करेगा

Wabetainfo ने इस फीचर के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसे हमने ऊपर दिखाने की कोशिश की है. स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है कि WhatsApp पर आई इमेज को सीधे Google पर सर्च किया जा सकेगा. इसके लिए यूजर को फोटो को चैट में ओपन करना होगा, फिर ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा.

दोबारा कंफर्म करेगा और उसके बाद सर्च करेगा

यूजर को सर्च करने से पहले एक बार और कंफर्म करना होगा और फिर सर्च होगा. WhatsApp में नए ऑप्शन खुलेंगे, जिनमें Search on Web का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद सर्च को कंफर्म किया जाएगा, फिर उस पर क्लिक करना होगा. यह जानकारी स्क्रीनशॉट्स में शेयर की गई है.

WhatsApp में आ रहा है ये अन्य फीचर

WhatsApp में एक और नया फीचर आ रहा है, जिसका नाम Custom List है. इस फीचर से यूजर्स अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स को एक लिस्ट में बना सकेंगे. यह फीचर जल्द ही Android और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

Leave a comment

👉 Free Loan 💸!!