Triumph Speed 400 : 400 सीसी स्पोर्ट बाइक के इस शहजादी को KTM भी टक्कर देने से कतरानेवाला है, प्राइस है मात्र इतनी

Triumph Speed 400 : मशहूर कंपनी ट्रायम्फ अपने शानदार और सुपर पावर मोटरसाइकिल के लिए दुनियाभर में हमेशा चर्च में रहती है. इस कंपनीने भारतीय मार्केट में भी एक अच्छी जगह बना ली है. अगर आप भी एक दमदार और बेहतरीन बाइक को खरीदना चाहते है तो आपके लिए Triumph Speed 400 एक बेहतर ऑप्शन है. तो चलिए हम इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी बताते है. Triumph Speed 400

Triumph Speed 400 के शानदार फिचर्स Triumph Speed 400

अगर बात करे इस Triumph Speed 400 बाइक के फिचर्स की तो इसमें ऑन रोड राइडिंग मोड, स्पोर्ट रेन और ऑफ रोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल चैनल एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्विच नियंत्रण, एलइडी प्रोजेक्टर लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, USB साॅकेट के साथ चार्जर, मोनोशाॅक सस्पेंशन, 43 मिमी यूएसडी, एलइडी लाइट्स, डिस्प्ले एलसीडी के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे बेहतरीन फिचर्स देखने को मिलते है. इन सभी फिचर्स के रहते राइडर अपनी सुरक्षा और आराम दोनों का ख्याल रख सकता है.

सहारा इंडिया परिवार अब 5 लाख तक का रिफंड देने के लिए तैयार

Triumph Speed 400 का दमदार इंजिन 

Triumph Speed 400 इस क्रुजर बाइक में 398.15 सीसी लिक्विड कूल्ड 4-वाल्व DOHC सिंगल सिलेंडर का पावरफुल इंजिन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजिन 8000rpm पर 40PS की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलते है, और यह बाइक 30 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Triumph Speed 400 बाइक की किंमत

ट्रायम्फ स्पीड 400 इस क्रुजर बाइक की किंमत के बारे में बात करे तो इस बाइक को आप भारतीय मार्केट में ₹2.34 लाख की शूरूआती किंमत पर खरीद सकते है. अगर आप भी ऐसी ही दमदार, पावरफुल क्रूजर बाइक खरीदना चाहते है तो आपके लिए ट्रायम्फ स्पीड 400 एक बेहतरीन विकल्प है.

Leave a comment