SBI Shaurya education loan: आपके बच्चों के लिए शौर्य शिक्षा लोन ले तुरंत ऐसे, प्रोसेसिंग शुल्क शून्य लगेगा

एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों के लिए नई-नई लोन की योजनाएं लाती रहती है। एसबीआई की सभी सर्विस में पर्सनल लोन और एज्युकेशन लोन की सर्विस लोगों को बहुत पसंद आती है। अभी एसबीआई रक्षा बल और भारतीय तटरक्षक कर्मचारियों के बच्चों के लिए एजुकेशन लोन दे रही है। इस लोन में बहुत ही कम ब्याज दर पर लंबे टाइम के लिए यह लोन प्रदान कर रही है। आज हम इस लेख में जानेंगे कि SBI Shaurya education loan कैसे ली जाती है और इसके लिए क्या पात्रता है, आप भी शौर्य एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो यह लेख अंत तक पढ़े। 

एसबीआई शौर्य एजुकेशन लोन

SBI Shaurya education loan लोन के लिए आपको बच्चों को आगे पढ़ाने के लिए एसबीआई शौर्य एजुकेशन लोन दी जाती है। यह लोन आसानी से मिल जाती है। इसके लिए ज्यादा प्रोसेसिंग रहती नहीं है। आपको यह लोन लेने के लिए संपत्ति या अन्य चीज की सुरक्षा देनी पड़ती नहीं है। आपको १५ साल तक ये लोन मिलती है इसलिए आपको EMI  ज्यादा रहती नहीं है। कम EMI पर यह लोन मिल जाती है। आपको धारा 80सी के तहत इनकम टैक्स रिटर्न में भी लाभ मिलता है। आमतौर पर रक्षा बलों के सैनिकों के बच्चों के लिए यह लोन का लाभ दिया जाता है। यह लोन भारत में स्थाई निवासी सैनिकों को लोन की सुविधा दी जाती है। 

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

ये भी पढ़े 

शौर्य एजुकेशन लोन कितने की मिलती है

अभी के समय में एसबीआई द्वारा शौर्य एजुकेशन लोन भारत में अभ्यास करने के लिए ज्यादा 40 लाख तक की लोन मिलती है और विदेश में अभ्यास करने के लिए 1.5 करोड़ रुपए की लोन मिलती है। 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शौर्य एजुकेशन लोन पर मार्जिन

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शौर्य एजुकेशन लोन में 4 लाख तक की लोन लेते हैं तो आपको शून्य मार्जिन देना पड़ता है और 4 लाख से अधिक की लोन लेते हैं तो 5% मार्जिन देना पड़ता है। 

शौर्य एजुकेशन लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क

आप शौर्य एजुकेशन लोन लेते हैं तो आपको 20 लख रुपए तक का लोन शून्य प्रोसेसिंग शुल्क में मिल जाता है और 20 लाख से ज्यादा का लोन लेते हो तो आपको ₹10000 का प्रोसेसिंग शुल्क + 18 पर्सेंट जीएसटी देना पड़ता है। 

SBI शौर्य एजुकेशन लोन के लिए पात्रता

  • शौर्य एजुकेशन लोन सिर्फ रक्षा बल और भारतीय तटरक्षक के कर्मचारियों के बच्चे को ही मिलता है।
  • बच्चों की माता-पिता का खाता या सैलरी अकाउंट एसबीआई में होना चाहिए।
  • भारत में अध्ययन करने के लिए यूजीसी/एआईसीटीई/आईएमसी,  एयरोनॉटिकल, पायलट प्रशिक्षण, पोत परिवहन आदि जैसे नियमित डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम जैसे कोर्स के लिए ये लोन का लाभ दिया जाता है।
  • विदेश में अभ्यास करने के लिए प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान किए जाने वाले रोजगार उन्मुख प्रोफेशनल/टेक्निकल ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स/पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और एमसीए, एमबीए, एमएस जैसे डिप्लोमा कोर्स , लंदन में सीआईएमए (चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स) और अमरीका में सीपीए (सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट) आदि द्वारा संचालित पाठ्यक्रम जैसे कोर्स में आभास करने  लिए ये लोन दिया जाता है।

SBI Shaurya education loan के लिए जरूरी दस्तावेज। 

शौर्य एजुकेशन लोन के लिए आपको नीचे दिए हुए दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। 

शैक्षणिक दस्तावेज:

  • 10वीं, 12वीं और स्नातक (यदि लागू हो) की मार्कशीट
  • प्रवेश परीक्षा परिणाम
  • कोर्स में प्रवेश का प्रमाण (ऑफर लेटर/प्रवेश पत्र/आईडी कार्ड)
  • कोर्स शुल्क का विवरण
  • छात्रवृत्ति, फ्री-शिप आदि की प्रतियां (यदि लागू हो)
  • गैप सर्टिफिकेट (यदि अध्ययन में अंतराल है)

पहचान और पते का प्रमाण:

  • छात्र, माता-पिता, सह-उधारकर्ता और गारंटर की पासपोर्ट आकार की तस्वीरें (प्रत्येक की 1 प्रति)
  • छात्र, माता-पिता, सह-उधारकर्ता और गारंटर का आधार कार्ड
  • छात्र, माता-पिता, सह-उधारकर्ता और गारंटर का पैन कार्ड
  • पासपोर्ट (विदेश अध्ययन के लिए)
  • अधिकारिक रूप से वैध दस्तावेज (ओवीडी) की 1 प्रति (नीचे सूचीबद्ध)

आय और वित्तीय दस्तावेज:

वेतनभोगियों के लिए:

  • नवीनतम वेतन पर्ची
  • फॉर्म 16 या नवीनतम आईटी रिटर्न (आईटीआर-5)

गैर-वेतनभोगियों के लिए:

  • व्यवसाय पते का प्रमाण (यदि लागू हो)
  • नवीनतम आईटी रिटर्न (यदि लागू हो)
  • माता-पिता/अभिभावक/गारंटर के पिछले 6 महीने का बैंक खाता स्टेटमेंट

SBI Shaurya education loan Apply Online | शौर्य एजुकेशन लोन के लिए कैसे आवेदन करना है ?

SBI Shaurya education loan लेने के लिए आपको नीचे दी हुई प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा। 

  • एसबीआई शौर्य एजुकेशन लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको आपकी ब्रांच बैंक में जाना होगा
  • फिर वहां के लोन मैनेजर को आपको शौर्य एजुकेशन लोन क्यों लेनी है उसके बारे में बताना पड़ेगा
  • अब लोन मैनेजर आपको शौर्य एजुकेशन लोन के लिए फॉर्म देगा, इस फॉर्म में दी हुई जानकारी आपको भरनी है
  • उसके बाद आपको मांगे हुए दस्तावेज की कॉपी जोड़नी है
  • अब लोन मैनेजर आपका फॉर्म की पूरी जांच करेंगे
  • उसके बाद आपका बच्चा  क्या-क्या कोर्स करना चाहता हैं और आप भारत में ही यह कोर्स करना चाहते हैं या विदेश में जाकर कोर्स करना चाहते हैं, उसके बारे में जानकारी लेंगे
  • आप एजुकेशन लोन के लिए पात्र होंगे तो आपको 15 दिन के अंदर यह लोन मिल जाएगा। 
सारांश

इस लेख में हमने आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की एजुकेशन लोन के बारे में पूरी जानकारी दी है, यह लेख पढ़ कर आप आसानी से एसबीआई शौर्य एजुकेशन लोन ले सकते हो। 

Leave a comment

👉 Free Loan 💸!!