SBI से 20 साल के लिये लें 20,00,000 रुपये का होम लोन तो हर महीने कितनी देनी होगी EMI

एसबीआई होम लोन EMI : एसबीआई हमारे देश की एक सरकारी क्षेत्र की दिग्गज बैंक है। जो अपने कस्टमर को कई प्रकार की अलग-अलग तरह की लोन ऑफर करती आ रही है। एसबीआई होम लोन EMI कैलकुलेटर के जरिए आप जान सकते हैं, कि आपको कितने समय के लिए कितनी ब्याज दर पर और कितनी लोन लेने पर आपको कितना एमी चुकाना पड़ेगा। साथ ही यह भी आपको मालूम पड़ेगा कि आपको EMI पर कितना ब्याज देना पड़ेगा।

इस तरह आप इतनी लोन राशि भुगतान अवधि और ब्याज दरसे आप उसका EMI आसानी से भर पाए। आपकी जेब पर जरूर से ज्यादा बोझ ना पड़े और अपनी अन्य आर्थिक जरूरत को भी आप पूरा कर सके। इसीलिए इस लेख में हम आपको एसबीआई होम लोन EMI का कैलकुलेशन किस तरह किया जाता है इसके बारे में हम बताएंगे।

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

एसबीआई होम लोन EMI कैलकुलेशन

यदि आप 20 लाख रुपए का लोन लेते हैं और लोन भरने की समय मर्यादा 20 साल का रखते हैं। उस पर बैंक के द्वारा 8.05% जो अभी वर्तमान में होम लोन पर ब्याज दर चल रहा है वह लगता है तो आपको हर महीने EMI 16,791 रुपया आपको भरना पड़ेगा।
जिसमें आपकी प्रिंसिपल रकम 20 लाख रुपया हुआ टोटल इंटरेस्ट पे रकम हुआ 20,29,861 रुपया और लास्ट में टोटल अमाउंट आपका प्रिंसिपल अमाउंट + इंटरेस्ट मिलके। 40, 29,861 रुपया भरने का होगा।

ये भी पढ़े 

एसबीआई होम लोन EMI कैलकुलेटर करने से क्या फायदा होगा

यदि आप एसबीआई होम लोन EMI कैलकुलेटर पहले से ही कर सकते हैं और होम लोन लेने से पहले अलग-अलग लोन की रकम, ब्याज दर और लोन की अवधि डालकर आप EMI देख सकते हैं। जिससे आपको पहले से ही पता चल जाएगा कि आपको हर महीने कितनी EMI का भुगतान करना पड़ेगा। इसके लिए कितनी लोन और अवधि रखनी पड़ेगी। इस तरह आप अपनी भुगतान क्षमता और महत्वपूर्ण खर्चों को ध्यान में रखते हुए EMI की राशि और योग्य अवधि निर्धारित कर पाएंगे। जिससे आपको EMI भरने में सरलता रहेगी।

एसबीआई बैंक अपने होम लोन EIM सिस्टम

एसबीआई बैंक अपने होम लोन EIM कस्टमर कैलकुलेटर करने के लिए रिड्यूजिंग बैलेंस मेथड का उपयोग करता है। इसमें क्या होता है कि हर महीने जो बकाया लोन राशि होती है। उस पर ब्याज कैलकुलेट किया जाता है। जब भी EMI का भुगतान होता है। तो उसका एक हिस्सा आपकी बकाया लोन राशि के भुगतान के लिए उपयोग में होता है और दूसरा हिस्सा बाकी का ब्याज के भुगतान के लिए उपयोग में होता है। इससे मूल्यांकन राशि को कम करने में भी मदद मिलेगी। इस घटाई गई लोन राशि पर एसबीआई ब्याज कैलकुलेट करता है। जिससे हर EMI पर ब्याज की लागत भी कम होती जाएगी।

एसबीआई बैंक अपने होम लोन EIM का भुगतान कैसे करें ?

जब हम एसबीआई से होम लोन लेते हैं तभी हमें तय करना होता है, कि हम EMI का भुगतान किस तरह करना चाहते हैं। तो इसके लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें पोस्ट डेटेड चेक, अपने बैंक का स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन जारी करें, आपके नियोक्ता कंपनी द्वारा EMI के डायरेक्टर डिडक्शन का विकल्प चुन सकते हैं।

एसबीआई होम लोन EMI का भुगतान न करने पर कितना लागू होगा शुल्क

एसबीआई होम लोन EMI का समय पर भुगतान न करने पर लेट पेमेंट फीस, फाइनल इंटरेस्ट, चेक डिशऑनर चार्ज जैसे कहीं शुल्क लगाया जाता है और आपको उसका भुगतान करना पड़ता है। ये शुल्क आपकी लोन राशि और समय पर निर्भर करता है।

Leave a comment

👉 Free Loan 💸!!