PM Kisan Samman Nidhi: राशन कार्ड में 5 नाम हैं तो किसे मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ? यहां जानें पूरी जानकारी

PM Kisan Samman Nidhi: अगर आपके राशन कार्ड में एक से अधिक सदस्य दर्ज हैं और सभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं. अब सरकारने लगाए है इसके ऊपर निर्बंध. अब इस योजना के तहत एक परिवार में केवल एक सदस्य को ही इस योजना का लाभ मिलेगा. बाकी सदस्यों का नाम योजना से हटा दिया जानेवाला है.

भागलपुर जिले में 2.25 लाख किसानों में से केवल 53,900 किसानों को मिलेगी योजना की राशि. भागलपुर जिले में कुल 1,71,717 किसानों के पास राशन कार्ड हैं, इन राशन कार्डों में कुल 2,25,617 किसानों के नाम दर्ज हैं. इन 53,900 किसानों को सालाना ₹6,000 की दर से कुल ₹32.34 करोड़ का भुगतान किया जायेगा.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

अब तक 17 किश्तों का भुगतान हो चुका है

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 17 किश्तों का भुगतान किया जा चुका है जिससे 2,53,364 किसानों को लाभ मिला है. कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवालने जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि परिवार के केवल एक ही सदस्य को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा.

ये भी पढ़े 

पात्रता के लिए क्या आवश्यक है?

सचिव के पत्र के अनुसार इस योजना का लाभ उन्हीं किसान परिवारों को दिया जाएगा जिनके पास खेती योग्य भूमि होगी. उनका बैंक खाता, आधार और एनपीसीआई लिंक हो, और जिन्होंने ई-केवाईसी पूरा कर लिया है. यहाँ पर परिवार का मतलब पति, पत्नी और अवयस्क बच्चे यह हैं.

भारत सरकार ने पाया कि कई परिवारों में एक से अधिक सदस्य इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, जो नियमों के खिलाफ है. अब यह तय किया जा रहा है कि परिवार के सिर्फ एक ही सदस्य को योजना का लाभ मिलेगा.

18वीं किश्त से पहले होगा फ़िज़िकल वेरिफिकेशन

सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी लाभार्थियों का फ़िज़िकल वेरिफिकेशन कराया जाए, ताकि केवल पात्र किसानों को ही आगामी 18वीं किश्त का लाभ मिल सके. जिलाधिकारियों को नोटिस बजायी गया है कि वे इस वेरिफिकेशन प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूरा करें.

अररिया जिले में सबसे अधिक मामले

  • इस तरह की गड़बड़ियों के सबसे अधिक मामले अररिया जिले में पाए गए हैं. यहां 2,21,753 लाभार्थियों के पास राशन कार्ड हैं, लेकिन योजना का लाभ 2,80,994 किसानों को मिल रहा है. 59,241 लाभार्थियों को नियमों के खिलाफ इस योजना का लाभ मिल रहा है.
  • पूर्णिया जिले में भी ऐसे ही 27,850 किसानों को गलत तरीके से लाभ मिल रहा है.
  • बांका जिले में भी 1,91,098 लाभार्थी दर्ज हैं, जबकि राशन कार्ड केवल 1,58,224 किसानों के पास हैं.

सरकार ने इस तरह की सभी गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए जांच शुरू कर दी है. ताकि केवल सही और पात्र लाभार्थियों को ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके.

Leave a comment

बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 000 का लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें SBI Instant Loan: 50,000 का लोन ऐसे करे आवेदन Amazon Great Indian Festival 2024 के बेस्ट ऑफर्स Flipkart Big Billion Days Sale 2024 शुरू! इंस्टेंट ₹20 लाख एसबीआई पर्सनल लोन ऐसे पाईये