PayRupik App Instant Personal Loan : अगर आपको अपने छोटे-मोटे खर्चों के लिए लोन की आवश्यकता पड़ रही है। तो आप बैंक से लोन लेने की वजह PayRupik App Instant Personal Loan ले सकते हैं। क्योंकि इस ऐप से आपको 15 मिनट के अंदर कम डॉक्यूमेंट के साथ पर्सनल लोन मिल जाएगी।
अगर आप PayRupik के आपके बारे में नहीं जानते हैं तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इस लेख में हम आपको PayRupik App Instant Personal Loan के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आप PayRupik App Instant Personal Loan से व्यक्तिगत की हेतु छोटे-मोटे कार्य के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको जानकारी चाहिए बता दे की ₹20000 तक की लोन आप इस प्लेटफार्म से लोन ले सकते हैं।
यहां आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन 100% डिजिटल प्रक्रिया के साथ 15 मिनट के अंदर आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
PayRupik App Instant Personal Loan ब्याजदर
PayRupik App Instant Personal Loan ब्याजदर की बात करें तो आवेदन की योग्यता के अनुसार यह अधिकतम 35% प्रतिवषँ की ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है। जिसकी लोन भुगतान की अवधि 91 दिन से लेकर 365 दिन तक होती है। न्यूनतम राशि होने के कारण भुगतान की अवधि भी कम मिलती है।
PayRupik App Instant Personal Loan की विशेषताएं
- PayRupik App जरूरत के आधार पर ₹20000 रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान करती है।
- PayRupik App Instant Personal Loan की ब्याज दर 35% होती है।
- इस पर्सनल लोन का उपयोग आप किसी भी व्यक्तिगत कार्य के लिए कर सकते हैं।
- PayRupik App Instant Personal Loan का भुगतान 12 महीने तक कर सकते हैं।
- आवेदक को कोई भी गारंटी के रूप में सिक्युरिटि जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
PayRupik App Instant Personal Loan के लिए पात्रता
- इस ऐप से आप लोन लेने के लिए आपके पास आय का कोई स्रोत होना जरूरी है।
- आपका खुद का बैंक अकाउंट होना जरूरी है। जो आधार कार्ड से लिंक हो।
- आवेदन संबंधी सारी दस्तावेज आपके पास होना जरूरी है।
- अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपके यहां से तुरंत लोन मिल सकती है।
PayRupik App Instant Personal Loan के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पिछले 3 महीने के सैलरी स्लिप
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
PayRupik App Instant Personal Loan के लिए आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में से इस PayRupik App को इंस्टॉल करने का है।
- PayRupik App इंस्टॉल करने के बाद आपको उसे ओपन करना है।
- जब PayRupik App ओपन हो जाएगी तब ऑप्शन गेट माय लोन के ऊपर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेजखुलकर आ जाएगा।
- जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी द्वारा सत्यापन करने का है।
- इस प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद दिए गए अप्लाई नो पर क्लिक करना है।
- इसके बाद माँगी गई जानकारी सहि-सहि दर्ज करना है।
- इसके बाद कुछ आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करना है।
- इतना करने के बाद आपको अपनी लाइव सेल्फी अपलोड करके नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिर अगले पेज में आपको कुछ टर्म एंड कंडीशन दिखाई देगी जिन्हें एक्सेप्ट करना है।
- लोन की पूरी प्रक्रिया करने के लिए आधार कार्डसे केवाईसी कम्प्लेट करनी है।
- लोन केवाईसी पूरी हो जाने के बाद भुगतान के लिए ई मेंडेट को सिलेक्ट करना है।
- अब आपके सारे दस्तावेज की जांच पड़ताल हो जाएगी बादमे लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।