किसी भी बैंक से पढ़ाई के लिए लोन कैसे लेना है सिर्फ 10 मिनट में, जान लीजिए

padhai ke liye loan kaise le:छात्रों में समय के साथ टॉप कालेजों वह संस्थानो से शिक्षा प्राप्त करने अपना सुनहरा भविष्य बनाने की होड भरती जा रही है। वही अक्सर छात्र गुणवत्ता शिक्षा पाने के लिए देश विदेश में एजुकेशन पोस्ट ग्रेजुएट पी एचडी टेक्निकल या प्रोफेशनल कोर्स के लिए लोन लेते है। छात्रों की भारती प्रवृत्ति को देखते हुए कई बैंक देश या विदेश में पढ़ाई के लिए। सस्ती दर पर लोन देते है। अगर आप भी एजुकेशन लोन लेना चाहते है। तो यह एजुकेशन लोन (Education Loan in Hindi) के बारे में विस्तार से बताया गया है।

पढ़ाई के लिए (Education) लोन के फायदे। padhai ke liye loan kaise le

  • समय बदलने के साथ शिक्षा महंगी होती जा रही है इसलिए आम भारतीय परिवारों के लिए विदेशी धरती पर जाकर उच्च शिक्षा लेना काफी कठिन हो गया है।
  • ऐसे लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए विद संस्थान कई तरह के एजुकेशन लोन के साथ आगे आए है।
  • यह एजुकेशन लोन लेने के कुछ फायदो के बारे में बताया जा रहा है।
  • एजुकेशन लोन आपकी बचत को कम नहीं होने देते हैं उनके साथ आप अपनी बचत को भविष्य के कामों जैसे रिटायरमेंट और शादी आदि के सुरक्षित रख सकते हैं।
  • एजुकेशन लोन आमतौर पर शिक्षा पर हुआ कुछ खर्च का 90% तक खर्चे में ट्यूशन फीस, किताबें, यात्रा, प्रोजेक्ट, ई लाइब्रेरी, यूनिफॉर्म, परीक्षा का खर्च आदि शामिल होता है।
  • एप्लीकेशन लोन का प्रबंधन छात्रों में पैसों को लेकर अनुशासन का संचार करता है।
  • आप ब्याज पर असीमित टैक्स कटौती की घोषणा भी कर सकते हैं
  • जिनको अपने आयकर सैक्शन 80 के अंतर्गत 8 साल तक भुगतान किया गया है।
  • एजुकेशन लोन पर सामान्यत 9% से 13% तक ब्याज दर लगाई जाती है।

एजुकेशन लोन के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए padhai ke liye loan kaise le

  • अभ्यर्थी भारत का निवासी होना चाहिए
  • अभ्यर्थी के पास उपयुक्त शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए
  • शैक्षणिक क्रिया कोड अच्छा होना चाहिए
  • जिस पाठ्यक्रम के लिए लोन लेना है वह तकनीकी होना चाहिए
  • यदि अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम होती है तो उसके माता-पिता तो उनकी ओर से रूल के लिए आवेदन करना होगाI

padhai ke liye loan kaise le शिक्षा संबंधी डॉक्यूमेंट

  • हाई स्कूल मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक की तीसरी या चौथे साल की मार्कशीट
  • डिप्लोमा सर्टिफिकेट
  • स्पेशल एजुकेशन सर्टिफिकेट
  • स्कॉलरशिप अप्लाई अवार्ड का सर्टिफिकेट

एजुकेशन लोन के लिए जरूरी दस्तावेज padhai ke liye loan kaise le

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • घर का लिस्ट एग्रीमेंट
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • एडमिशन के सबूत के तौर पर स्थाई ऐडमिशन लेटर
  • कंडीशनल लेटर ऑफ़ फिश ब्रेकअप
  • विश्वविद्यालय कॉलेज संस्थान में प्लेसमेंट का रिकॉर्ड

बैंक से उम्मीदवार को मिलने वाले डाक्यूमेंट्स। padhai ke liye loan kaise le

  • बैंक से एजुकेशन लोन लेने लेते समय सिर्फ आप बैंक को डॉक्यूमेंट नहीं देंगे बल्कि बैंक भी एजुकेशन लोन के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट देगा
  • क्षेत्र 80e के अंतर्गत कटौती के लिए सरकारी ब्याज सब्सिडी क्लेम रिकॉर्ड के लिए किस्तों की संख्या के साथ दिए मूल धनराशि रिकॉर्ड के लिए क्षेत्र 80c के अंतर्गत ट्यूशन फीस कर योग्य आय में कटौती के लिए।

फॉरेन एजुकेशन लोन के लिए दस्तावेज padhai ke liye loan kaise le

  • UK एजुकेशन आवेदन के लिए केस लेटर
  • USA से पढ़ाई करने वालों के लिए i20 फॉर्म
  • परीक्षाओं का स्कोर कार्ड
  • एंट्री परमिट
  • किसी खास देश के लिए एक्सचेंज विजिट
  • आईएस फॉर्म या स्टूडेंट एक्सचेंज फॉर्म

फाइनेंस के जरिए एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट है। padhai ke liye loan kaise le

  • सर्व रोजगार बिजनेस पेंशनर्स के लिए
  • टर्नओवर का फूल सर्विसेज टैक्स बिजनेस
  • जीएसटी रिटर्न स्टेटमेंट नया बिक्रीकर
  • 24 महीने के CA से मंजूर और प्रमाणित इनकम टैक्स रिटर्न
  • रोजगार के लिए योग्यता का प्रमाण पत्र हर बैंक के लिए अनिवार्य नहीं है पेंशनर्स के लिए पेंशनर सर्टिफिकेट के साथ सेवानिवृत्ति का प्रूफ

एजुकेशन लोन कैलकुलेटर।

लोन कैलकुलेटर आपको यह जानकारी देता है कि आपको ईएमआई के तौर पर हर महीने कितने पैसे देने होंगेI इस कैलकुलेटर में आपको लोन की अमाउंट ब्याज दर और लोन टाइम पीरियड डालना होता हैI इसके बाद यह कैलकुलेटर आपको बताया कि आपको कितनी EMI देनी होगी आपको यह भी जानकारी मिलेगीI आपको कुल मिलाकर कितने ब्याज का भुगतान करना होगा।

  1. एजुकेशन लोन देने वाली बैंकों का लिस्ट
  2. एचडीएफसी एजुकेशन लोन
  3. विजया बैंक एजुकेशन लोन
  4. आईओबी एजुकेशन लोन
  5. एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन
  6. इलाहाबाद बैंक एजुकेशन लोन
  7. एसबीआई एजुकेशन लोन

शिक्षा लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

शिक्षा लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया सभी सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र के बैंक शिक्षा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन सुविधा उपलब्ध कराती हैI इच्छुक उम्मीदवार शिक्षा के लिए या तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI या फिर अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं शिक्षा उनके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन रूप से भी जांच कर सकते हैं।

एजुकेशन लोन देने वाली बैंकों का लिस्ट

  • एचडीएफसी एजुकेशन लोन
  • विजया बैंक एजुकेशन लोन
  • आईओबी एजुकेशन लोन
  • एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन
  • इलाहाबाद बैंक एजुकेशन लोन
  • एसबीआई एजुकेशन लोन

Leave a comment