kisan loan kaise le 2024:कृषि लोन कैसे ले? सभी किसान को मिलेगा एग्रीकल्चर लोन यहाँ से जल्दी जाने सम्पूर्ण जानकारी

kisan loan kaise le: लोन का लाभ कृषि गतिविधियों से संबंधित विभिन्न खर्चों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है।  kisan loan kaise le जैसे की नई खेती की जमीन मवेशियों को खरीदने के लिए या लागत और अन्य गतिविधियों का मैनेजमेंट करने के लिए।
कृषि ( एग्रीकल्चर )लोन के प्रकार

(1) किसान क्रेडिट कार्ड kisan loan kaise le

किशन क्रेडिट कार्ड फसल कटाई के बाद की गतिविधियों कृषि उपकरण साधन जैसे शॉर्ट टर्म की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक आदर्श कृषि कृषि लोन विकल्प है। कार्ड आमतौर पर एक इलेक्ट्रॉनिक Rupay card के रूप में उपलब्ध है। kisan loan kaise le जिसका उपयोग किस खरीददारी करने के लिए एटीएम से पैसा निकाल के दैनिक कृषि जरूरतों को पूरा करने के लिए एक सुविधाजनक लोन प्रदान करता है।

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

पशुपालन पर सरकार देगी 3 लाख रुपए का लोन, यहां से जाने संपूर्ण जानकारी

(2) कृषि टर्म लोन

kisan loan kaise le एक प्रकार का लॉन्ग टर्म लोन होता है। जो कृषि संबंधित खर्च को पूरा करने के लिए विभिन्न बैंक या लोन संस्थाओं द्वारा 48 महीना तक की अवधि के लिए प्रदान किया जाता है। लोन राशि का उपयोग नई मशीनरी खरीदने या मौजूदा मशीन को अपग्रेड करने सौर ऊर्जा पवन चक्की आदि स्थापित करने के लिए किया जाता है। बैंक आमतौर पर इस लोन के लिए तीन से चार साल की भुगतान अवश्य प्रदान करते है। आप उधार ली राशि का मासिक/वार्षिक EMI से भुगतान कर सकते हैं?

कृषि लोन के लिए योग्यता शर्तें kisan loan kaise le

  • उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष
  • खेती करने की पहुंच होनी चाहिए
  • भारतीय नागरिक जिसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड ना हो
  • पहले किसी लोन का डिफॉल्ट ना किया हो

कृषि लोन के लिए जरूरी दस्तावेज kisan loan kaise le

  1. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  2. विधिवत भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
  3. किसान क्रेडिट कार्ड
  4. आधार कार्ड
  5. पैन कार्ड
  6. राशन कार्ड
  7. यूटिलिटी बिल
  8. वॉटर बिल
  9. बैंक स्टेटमेंट
  10. इनकम टैक्स रिटर्न

कृषि लोन के लाभ kisan loan kaise le

बहुत कम दस्तावेज जमा करने पड़ते है। kisan loan kaise le 7% प्रतिवर्ष से शुरू होने वाली विशेष ब्याज दर कुछ सरकारी योजनाओं के लिए काम हो सकती है। आप आसन भुगतान अवधि में लोन का भुगतान कर सकते है। कुछ बैंक लोन संस्थान आवेदन की प्रोफाइल और लोन राशि के आधार पर अनसिक्योर्ड एग्रीकल्चर लोन भी प्रदान करते है। आप कृषि लोन एग्रीकल्चर लोन की राशि का उपयोग विभिन्न कृषि उद्देश्यों के लिए कर सकते है। जिसमें शॉर्ट टर्म मौसमी कृषि और गतिविधियों से लेकर कृषि मशीनरी में लॉन्ग टर्म निवेश शामिल है।

Leave a comment