Khargone: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की किस्त हो गयी जारी, Khargone जिले की 3.20 लाख बहनों मिलेंगे 1,250 रुपये

Khargone: मध्य प्रदेश राज्य सरकार की सबसे चर्चित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की सितंबर बुधवार को कीस्त जमा की जाएगी. इस समय खरगोन जिले की 3.20 लाख लाड़ली बहनों के खाते में कुल 39.11 करोड़ रुपये जमा किये जायेंगे.

मुख्यमंत्री लाडली ब्राह्मण योजना के तहत वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा राज्य में चयनित बहनों के खाते में 1,250 रुपये प्रति माह जमा किए जा रहे है. भत्ता शुरुआत में 1,000 रुपये प्रति माह से शुरू किया गया था, जिसे प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा. हालाँकि, वर्तमान में इस योजना के तहत केवल 1,250 रुपये आरक्षित है. पिछले महीने रक्षाबंधन के मौके पर राष्ट्रपति ने अपनी बहनों को इस रकम के अलावा 250 रुपये और भी उपहार के तौर पर दिए थे.

महिला एवं बाल विकास विभाग खरगोन की जिला कार्यक्रम अधिकारी भारती अवास्या ने बताया कि लाडली बहन योजना के तहत बुधवार को खरगोन की 03 लाख 20 हजार 649 बहनों के खाते में राशि जमा की जाएगी, जो करीब 39 करोड़ 11 लाख 40 हजार 450 रुपये है ऐसा होगा.

इसमें 03 लाख 04 हजार 531 बहनों के खाते में 1250-1250 रुपये की दर से 38 करोड़ 06 लाख 63 हजार 750 रुपये की राशि योजना के तहत जमा करायी जायेगी. साथ ही पेंशन योजना से लाभान्वित होने वाली 16 हजार 111 बहनों के खाते में 650 रुपये प्रति की दर से 01 करोड़ 04 लाख 76 हजार 700 रुपये की राशि जमा की जायेगी.

Leave a comment