Apple iPhone 16: Apple के फैन्स का इंतजार आज खत्म हो गया है क्योंकि लंबे समय का इंतजार आज खत्म हो गया है और iPhone 16 का लॉन्च आज हो रहा है. iPhone 16 सीरीज भारत के साथ ही पूरी दुनिया में एक साथ लॉन्च हो रही है. हालाँकि, इस बार iPhone 16 लॉन्च इवेंट भारत के लिए कुछ खास ही होगा. इस इवेंट में सभी फैन्स का इंतजार खत्म होने वाला है, इसके अलावा Apple पहली बार AI फीचर्स लॉन्च करेगा.
iPhone 16 Pro कैमरा फीचर
iPhone 16 Pro मॉडल के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 MP का मेन कैमरा सेंसर होगा, जिसकी 24mm फोकल लेंथ होगी. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा ऑफर किया जाएगा जो 13mm फोकल लेंथ के साथ दिया गया है. इसमें हाइब्रिड फोकल पिक्सल होंगे.
iPhone 16 Pro में 5x टेलीफोटो लेंस होगा. यह स्मार्टफोन 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा. ॲपल के इस फोन में फोटो क्लिक करने के बाद आप फोटो की प्लेबैक स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं. iPhone 16 सीरीज में नया ऑडियो मिक्सिंग फीचर भी दिया गया है.
iPhone 16 Pro मॉडल
आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच डिस्प्ले दी गई है, जबकि प्रो मैक्स मॉडल 6.9 इंच डिस्प्ले में आएगा, जो कि सबसे बड़ी डिस्प्ले है. आईफोन प्रो मॉडल को यह चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इसमें सॉफ्ट और डॉर्क टाइटेनिमय कलर ऑप्शन दिया गया है, यह दोनों मॉडल ऐपल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ आएंगे. iPhone 16 प्रो मॉडल में Apple A18 Pro यह बेस्ट चिपसेट दी जाएगी. इस स्मार्टफोन में 6 कोर जीपीयू सपोर्ट दिया गया है, जो पिछली चिपसेट के मुकाबले 20% फास्ट है. iphone 16 pro max में अब तक की सबसे बड़ी और दमदार बैटरी दी गई है.
iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत
आईफोन 16 इस स्मार्टफोन की कीमत 799 डॉलर यानी कि 67 हजार रुपये देखने को मिल रही है. जबकि आईफोन 16 प्लस की कीमत 899 डॉलर यानी कि 75,500 रुपये रखी गयी है.
iphone 16 कैमरा
इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें से मेन कैमरा 48MP का है. इसके अलावा 12MP का शानदार अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा, जो 2x टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा उपलब्ध किया गया है. इस स्मार्टफोन में मैक्रो फोटोग्रॉफी का सपोर्ट भी मिलेगा, इससे आप स्पेशियल वीडियो कैप्चर भी कर पाएंगे. iPhone 16 की मदद से आप 60fps पर 4k वीडियो कैप्च कर सकते हैं. इसमें डॉल्बी Vision सपोर्ट और फ्यूजन कैमरा लेंस दिया जाएगा जो कि आपको बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा.
फ्री ऐपल इंटेलिजेंस
2024 के iphone 16 सीरीज में Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट यह बेहतरीन फिचर दिया गया है. ऐपल इंटेलिजेंस में आपको कई लैंग्वेज का सपोर्ट मिलेगा. शुरुआती में इस स्मार्टफोन में आपको यूएस अंग्रेजी का सपोर्ट दिया जाएगा. इसके बाद इस ऐपल इंटेलिजेंस को अन्य लैंग्वेज में भी रोलआउट किया जाएगा. ऐपल इंटेलिजेंस आपके लिए पूरी तरह से फ्री होगा. इसके लिए कोई आपसे कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा.