Indian Post GDS Vacancy : सरकार की नौकरी पदों पर 44,228 की भर्तियां निकाली गई हैं। पोस्ट में बंपर डाक सेवक भर्ती, यहां भरें फॉर्म

केंद्रिय सरकार की नौकरी प्राप्त करने के लिए इच्छुक लोको के लिए बहोत बडी खुश खबरी आई है। दर असल बात ये है की इंडियन पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवा (INDIAN POST GDS) के पदों पर 44,228 की भर्तियां निकाली गई हैं। जिसमे आवेदन फॉर्म की तिथि 15-07-2024 से अंतिम तिथि  05-08-2024 रखी गई है। ईस भर्ती मे उमेदवार का चयन कक्षा-10 के मार्कसके आधार पर किया जायेगा।

इंडियन पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवा (INDIAN POST GDS) के नाम से ही आप जान गये होगे कि इसमे ग्रामीण इलाके में पोस्ट ओफिस के लिए भर्तियां निकाली गई है। वो भी डिविजन तथा टेस्टके मुताबित अलग-अलग जगह पर अलग-अलग पदों पर भर्तिया निकाली गई है। इसमे उमेदवारका चयन बिना कोई परीक्षाके कक्षा-10 के मार्कसके आधार पर किया जायेगा।

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

 सरकारी जमाई बनने का बढ़िया मौका, मिलेगी महीने की इतनी मोटी सैलरी ग्रामीण विकास बैंक भर्ती

इंडियन पोस्ट जीडीएस भर्ती चयन प्रक्रिया Indian Post GDS Vacancy 2024 Apply

इंडियन पोस्ट जीडीएस भर्ती सिलेक्सन प्रक्रिया मे पोस्ट ओफिसको प्राथमिकता दी है। क्योकि ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के प्रत्येक पोस्ट ओफिसके लिए कट ओफ अलग-अलग रहती है। यानी कि  आप जिस पोस्ट ओफिस के लिए आवेदन करते है। उसके आधार पर आपका चयन होगा और मेरिटके हिसाबसे उमेदवारकी लिस्ट निकाली जाती है।

इंडियन पोस्ट जीडीएस भर्ती राज्यो के लिए पदों का विभाजन

इंडियन पोस्ट जीडीएस भर्ती में उम्मीदवार को खास ध्यान रखना होगा कि किस राज्यमें कितने पदों कि घोषणा कि गई है? इंडियन पोस्ट जीडीएस भर्ती 44,228 पदों के लिए हो रही है। जिसमें

राज्य नाम पद संख्या राज्य नाम पद संख्या
आंध्र प्रदेश 1338 तमिलनाडु 2543
उडीसा 1355 बिहार 2558
गुजरात 1940 मध्यप्रदेश 2718
कर्नाटक 2034 महाराष्ट्र 3170
केरल 2104 राजस्थान 3779
छ्त्तीसगठ 2433 वेस्ट बंगाल 4011
झारखंड 2470 उत्तरप्रदेश 4588

जो आवेदक इंडियन पोस्ट जीडीएस के लिए सोच रहे है वो आवेदन करते समय राज्य वाइज पदों की संख्या जरुर देखे ताकि बादमें कोई समस्या ना हो इसके अलावा आप जिस डिवाइस के लिए आवेदन कर रहे हो उस डिवाइसका नाम, सीटोकी संख्या और लोकेशन जरुर चेक करें उसके साथ ही भाषा भी ध्यानमें रखे।

इंडियन पोस्ट जीडीएस के लिए आवेदन प्रक्रिया Indian Post GDS Vacancy 2024 Apply

  • इंडियन पोस्ट जीडीएस भर्ती के आवेदन के लिए आपको सर्वप्रथम इंडियन पोस्ट की वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा
  • पहले से रजिस्टर किया है तो आपके लॉगिन करें लोगिन करने के लिए आपका नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • पूरा फॉर्म भर दे पूरा फॉर्म में आप अपना व्यक्ति व्यक्तिगत माहिती, शैक्षणिक माहिती शामिल होगी।
  • वह सब ध्यान से दर्ज करें।
  • इसके बाद अपनी फोटो हस्ताक्षर और शैक्षणिक सर्टिफिकेट कॉपी को स्कैन करके अपलोड करें।
  • ऑनलाइन आवेदन फीस अदा कर करें।
  • वह आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं।
  • आवेदन फार्म जमा करने से पहले फिर से एक बार सब चेक कर ले।
  • बाद में सबमिट बटन दबा के आप आवेदन फॉर्म कंप्लीट कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा जो आपको संभाल के रखना है।
  • और रिकॉर्ड के लिए आप यह आवेदन फार्म की कॉपी निकाल सकते हैं।

इंडियन पोस्ट जीडीएस प्रतिक्षा सूचि Indian Post GDS Vacancy 2024 Apply

इंडियन पोस्ट जीडीएस मे कई खाली जगह रह जाती है। जिसकी पूर्ति करने के लिए इंडियन पोस्ट जीडीएस द्वारा वेटिंग लिस्ट जारी कि जाती है। इसलिए उम्मीदवार को सहि डिवीजन और इंडियन पोस्ट जीडीएस के फोर्म सही से भरे। ताकी यदि किसी उम्मीदवार का नाम मेरीट लिस्टमे नहिं आता है। तो उसे दुबारा नाम आने का चान्स रहेता है। वैसे हि इंडियन पोस्ट जीडीएस द्वारा 5 से 6 बार प्रतिक्षा सूचि जाहेर कि जाती है।

इंडियन पोस्ट जीडीएस सिलेक्शन नंबर चेक करें

इंडियन पोस्ट जीडीएस पिछ्ले साल के आंक्डोके अनुसार देखा जाए तो 90% से अधिक अंको वालोका सिलेकशन किया गया था। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र को प्राथमिकता देनेवालो का सिलेकशन ज्यादा होता है।

Leave a comment

👉 Free Loan 💸!!