DA hiked by 3%: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 3% बढ़ोतरी की घोषणा की है. इससे सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी.
सरकार ने यह घोषणा 16 अक्टूबर 2024 को की थी. इस बढ़ोतरी के बाद अब महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) बढ़कर 53% हो गया है. इस फैसले से 10 लाख से ज्यादा केंद्रीय और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को फायदा होगा.
महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में हुई बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से लागू मानी जाएगी, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा अक्टूबर में की गई है. केंद्र सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में DA और DR की समीक्षा करती है, लेकिन घोषणा में कुछ महीने लगते है.
कर्मचारियों और पेंशनर्स को यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अक्टूबर की सैलरी में मिलेगा. इसके साथ ही उन्हें जुलाई, अगस्त और सितंबर के तीन महीनों का एरियर भी मिलेगा, जिसका मतलब है कि इन महीनों का बकाया भत्ता भी अक्टूबर में दिया जाएगा. पेंशनर्स को भी तीन महीने का DR एरियर मिलेगा.
सरकारी कर्मचारियों की कितनी बढ़ी सैलरी?
महंगाई भत्ते (DA) की बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा होता है, क्योंकि DA उनकी सैलरी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 46,200 रुपये है, तो पहले उसे 50% DA के हिसाब से 23,100 रुपये मिलते थे.
अब 3% की बढ़ोतरी के बाद DA की दर 53% हो गई है, जिससे अब उसे 24,486 रुपये मिलेंगे. इस तरह उसकी सैलरी में 1,386 रुपये की बढ़ोतरी होगी. पूरे साल के हिसाब से देखें तो उसकी सैलरी में 16,332 रुपये का इजाफा होगा. अक्टूबर की में उसे 4,158 रुपये का तीन महीने का DA एरियर भी मिलेगा. इसके अलावा सरकार दिवाली बोनस भी देगी.
पेंशनर्स की पेंशन में कितनी बढ़त होगी?
पेंशनर्स की महंगाई राहत (DR) 3% बढ़ाकर 53% कर दी गई है, जिससे उनकी पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी. उदाहरण के लिए, अगर किसी पेंशनर को 50,400 रुपये की बेसिक पेंशन मिलती है, तो पहले उसे 50% DR के अनुसार 25,200 रुपये मिलते थे.
अब, DR बढ़कर 53% हो गया है, इसलिए उसे 26,712 रुपये महंगाई राहत मिलेगी. इस तरह उसकी पेंशन में हर महीने 1,512 रुपये की बढ़ोतरी होगी.
सरकार का यह फैसला कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत भरा है, क्योंकि इससे उनकी मासिक आय बढ़ेगी. केंद्र सरकार हर साल दो बार महंगाई भत्ते की दरों की समीक्षा करती है ताकि महंगाई के प्रभाव से कर्मचारियों और पेंशनर्स को मदद मिल सकेगी.
इस बार भी सरकार ने महंगाई का ध्यान रखते हुए बढ़ोतरी की है, इससे 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी.