Ayushman Card eKYC Process: आजकल आयुष्मान कार्ड बनवाना आधार कार्ड बनवाने से भी कठिन हो गया है. पहले आयुष्मान कार्ड SECC 2011 की आर्थिक और सामाजिक जनगणना के आधार पर बनाए गए थे. लेकिन इन सभी कार्डों में आधार लिंक न होने के कारण लोगों को इलाज में काफी मुश्किलें आ रही है.
आज हम आपको बताएंगे कि घर बैठे अपने आयुष्मान कार्ड में आधार कार्ड कैसे लिंक कर सकते हैं, यानी आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी कैसे करे. नया आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपका नाम SECC 2011 की जनगणना में होना चाहिए, या आपके राशन कार्ड में 6 से अधिक सदस्य होने चाहिए.
इस पोस्ट में हम पहले से बने आयुष्मान कार्ड में आधार कार्ड कैसे लिंक करें, इसका प्रोसेस बताएंगे. इसके लिए आपको आयुष्मान ऑपरेटर आईडी की जरूरत होगी. अगर आपके पास अन्त्योदय अन्न योजना का गुलाबी कार्ड है, तो आप बिना ऑपरेटर आईडी के भी आधार कार्ड को घर बैठे लिंक कर सकते है.
यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप गुलाबी कार्ड के जरिए अपने आयुष्मान कार्ड में आधार कार्ड को घर बैठे लिंक कर सकते है. अगर आपके आयुष्मान कार्ड की फैमिली आईडी ओपन करने पर KYC सेक्शन में “Identified” लिखा हुआ है, तो आप नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके खुद से आधार कार्ड लिंक कर सकते है.
How to Link Aadhar in Ayushman Card
- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें: [NHA Beneficiary](https://beneficiary.nha.gov.in/).
- उसके बाद कैप्चा कोड भरें और अपना मोबाइल नंबर डालें, फिर “Verify” पर क्लिक करे.
- फिर मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें और फिर कैप्चा कोड भरकर “Login” पर क्लिक करे.
- “Scheme” के सेक्शन में PM-JAY का विकल्प चुने.
- उसके बाद अपने राज्य का चयन करे.
- Sub-Scheme की कैटेगरी में PM-JAY AAY का विकल्प चुने.
- फिर अपने जनपद का चयन करे.
- अब earch के सेक्शन में से Family ID या Aadhar Number में से कोई एक विकल्प चुने.
- अपनी Family ID या आधार नंबर डालें और कैप्चा कोड भरकर सर्च के आइकन पर क्लिक करे.
- जब आपकी फैमिली आईडी खुल जाए और आपके नाम के सामने Identified लिखा हो, तो Action कॉलम में eKYC आइकॉन पर क्लिक करे.
- eKYC करने के लिए, आपको Authentication का तरीका चुनना होगा जैसे:-
Aadhar OTP
Fingerprint
IRIS Scan - अगर आप Aadhar OTP चुनते हैं, तो अपना आधार नंबर डालकर Verify पर क्लिक करे, फिर Consent पेज को पढ़ें और Yes पर टिक करें, ताकि ऑथेंटिकेशन को अनुमति मिल जाए.
- अब, Beneficiary Aadhar OTP और Beneficiary Mobile OTP डाले. दोनों OTP डालने के बाद, पेज अपने आप री-डायरेक्ट हो जाएगा.
How to Download Ayushman Card
अगर आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके घर बैठे अपना और अपने पूरे परिवार का हेल्थ कार्ड निकाल सकते है. इसके लिए आपको किसी ऑपरेटर आईडी की जरूरत नहीं पड़ेगी.
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए https://beneficiary.nha.gov.in/ लिंक पर क्लिक करे.
- फिर अपने मोबाइल नंबर और OTP से लॉग इन करे.
- स्कीम के सेक्शन में PM-JAY का विकल्प चुनें, इसके बाद अपने राज्य का चयन करे.
- सबस्कीम में भी PM-JAY का विकल्प चुने, फिर जनपद का नाम चुने.
- इसके बाद सर्च सेक्शन में फैमिली आईडी या मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प चुने.
- फैमिली आईडी या आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरकर सर्च के आइकॉन पर क्लिक करे.
- अब अपने नाम के सामने एक्शन कॉलम में डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करे.
- ऑथेंटिकेशन के मोड में आधार OTP का विकल्प चुने और आधार OTP दर्ज करके आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर ले.