LIC Mutual Fund: छोटे निवेशकों के लिए खुशखबरी अब सिर्फ ₹100 से करें एसआईपी निवेश की शुरूआत

LIC MUTUL FUND : LIC म्युचुअल फंड ने अक्टूबर के पहले हफ्ते में एक बड़ी जाहेरात करते हुए छोटे निवेशकों के लिए ₹100 का SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) पेश करने की योजना बनाई है। इस योजना बाजार नियामक सेबी द्वारा छोटे निवेशकों की भागीदारी को बढ़ावा देने की कोशिश के अनुरूप उठाया गया है। LIC म्युचुअल फंड के प्रबंध निदेशक और सीईओ आर.के.जाहने जानकारी दी की कंपनी छोटे निवेशकों को ध्यान में रखते हुए। SIP की न्यूनतम राशि को घटा रही है। सेबी के दिशा निर्देश छोटे SIP को बढ़ावा देना है।
वर्तमान में भी छोटे SIP करते रहा है। ताकि अधिक से अधिक निवेशक इस प्रक्रिया से जुड़ सके। SIP को फंड के लिए लागत प्रभाव और व्यावहारिक बनाया जाए। वर्तमान में कुछ म्युचुअल फंड ₹500 से SIP की शुरु करते हैं। LIC म्युचुअल फंड इसमें बदलाव करते हुए रोजाना SIP की मौजूदा सीमा को ₹300 से घटा के ₹100 कर दिया गया है। जबकि मासीक SIP की सीमा को ₹1000 से घटकर ₹200 कर दिया गया है।

7 अक्टूबर 2024 से लागू होगी नई योजना

एलआईसी के प्रबंधक आर.के.जाने बताया है कि, इस योजना 7 अक्टूबर 2024 से समग्र देश में लागू होगा। इन्होंने यह जानकारी LIC म्युचुअल फंडके पेशकश के बाद मीडिया के सामने जारी किया था। यह एक ओपन इंडेंट इक्विटी स्कीम है। जिसका लक्ष्य भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने का है। आर.के.जाने कहा कि भारत में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को सरकार द्वारा मिल रहे समर्थन और वैश्विक स्तर पर रणनीति से लंबी अवधि में लाभ मिल सकता है। LIC म्युचुअल फंडके परिसंपत्तियों का लक्ष्य 2026 तक को 1 लाख करोड़ तक पहुंचाने की योजना LIC म्युचुअल फंड ने अपनी एसेट अंडर मैनेजमेंट एवं वित्त वर्ष 2026 तक 35,000 करोड रुपए से बात की एक लाख करोड रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए फंड हाउस ने अपनी इक्विटी सेगमेंट की टीम की क्षमता को बढ़ावा दिया है। इसके साथ टायर 2 और टायर 3 शहरों में अपनी डिजिटल मौजूदगी को भी मजबूत बनाया जा रहा है। कंपनी की योजना 50 नई शाखाएं खोलने का है। जिसमें देहरादून, जमशेदपुर, जोधपुर और दुर्गापुर जैसे शहरों में स्थापित की जाएगी।

डिजिटल परिवर्तन और नए फंड की पेशकश

LIC म्युचुअल फंड ग्राहको के लिए एक नया मोबाइल एप भी लॉन्च कर दिया गया है। जो अगले महीने के भीतर उपलब्ध हो जाएगा। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल नवंबर में निवेशकों के लिए या पेश किया था। जिससे निवेश प्रक्रिया को बहुत अधिक सरल बनाया गया था। आने वाले समय में कंपनी और दो नए फंड रिलीज करने वाली है। जिनमें से एक मल्टी ऐसेट फंड है और एक एक्शन ट्रेडेड फंड शामिल होगा।

निष्कर्ष :

LIC म्युचुअल फंड का एकदम छोटे निवेशकों को म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए उत्साहित करेगी। कम राशि के SIP के जरिए निवेशकों को दीर्घकालीन लाभ उठाने का बेहतर मौका मिलेगा। सेबी की नई पहल और LIC म्युचुअल फंड की योजना दोनों मिलकर म्युचुअल फंड के प्रति निवेशकों के विश्वास मजबूत बनायेगा।

Leave a comment

👉 Free Loan 💸!!