म्युचुअल फंड एसआइपी : मात्र 5000 के निवेश में मिलेगे 51.45 लाख रुपए, यहां जानिए पूरी जानकारी

वर्तमान समय में हर एक लोग अमीर बनने का सपना देख रहा है। किंतु, सब लोग अपने यह सपने को समय में पूरा नहीं कर सकते हैं और कुछ लोग बस सोने में ही रह जाते हैं। क्योंकि वह सही तरीके से अपना जो प्लान है उसको पूरा नहीं कर पाते हैं और कुछ लोग बचत करके पैसा जमा करने से चूक जाते हैं। अगर आप भी कम समय में अमीर बनने का सपना देख रहे हैं?

और आप कोई ऐसी व्यवस्थित योजना को ढूंढ रहे हैं? तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे। जिससे आप कुछ ही सालों में ₹51 लाख रुपया से अधिक रकम संचय कर पाएंगे। म्युचुअल फंड एसआइपी इन्वेस्टमेंट प्लान एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा आप पैसों को बढ़ा सकते हैं।

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

म्युचुअल फंड एसआइपी क्या हैmutual fund sip

हम सब जानते हैं की पैसा से पैसा बनता है। हमे करोड़पति बनना है। या फिर अपने निवेश पर बढ़िया रिटर्न कमाने का एक बहुत बढ़िया प्लान म्युचुअल फंड है निवेश करना बहुत आसान है म्युचुअल फंडमे कई तरीके के ऑप्शन है। इसमें शुरुआत आप ₹100 रुपया से कर सकते हैं। बस सिस्टमैटिक तरीके से पैसा लगाना है। इसलिए कुछ वक्तसे म्युचुअल फंड में निवेश लोगोका फेवरेट बनकर रह गया है। एक्सपर्ट भी मानते हैं कि छोटा-छोटा निवेश बड़ा बनने में म्युचुअल फंड एसआइपी एक बहुत बढ़िया भाग निभाती है।

आज के समय में बहुत सारे लोग लगातार महंगाई को लेकर परेशान है। किंतु म्युचुअल फंड एसआइपी एक ऐसा शानदार तरीका है। जो आप भविष्य में कोई बड़ा प्लान बना रहे हैं। और अपने बच्चों के भविष्य के लिए पैसा इकट्ठा करने जा रहे हैं। तो आपके लिए म्युचुअल फंड एसआइपी एक बहुत बढ़िया प्लान है। इस प्लान के जरिए आप प्रति मास ₹5000 की धनराशि जमा करके आप लगभग ₹55 लाख रुपए की धनराशि इकट्ठे कर सकते हैं। हालांकि आपको इस प्रक्रिया के दरमियां 5 से 10% तक का टॉप अप करना होगा।

ये भी पढ़े :

किस तरह आप जमा कर सकते हैं?

  • म्युचुअल फंड एसआइपी में अगर आप ₹5000 की एसआईपी शुरू करते हैं।तो आप हर साल इसमें 5% का एक्स्ट्रा टॉप अप भी करवा सकते हैं।
  • जिससे फायदा आपका यह होने वाला है कि बहुत कम समय में आपको बहुत ज्यादा मुनाफा प्रदान होगा।
  • अगर आप ₹5000 के निवेश में सालाना 5% का टॉप अप लगते हैं।तो आपका अमाउंट हर साल बधता ही जाएगा।
  • अगर आप ₹51 लाख रुपए तक की धनराशि जमा करना चाहते हैं, तो पहले साल आपको ₹60000 का निवेश करना होगा।
  • इसके बाद दूसरे साल आपको ₹2500 रुपए का हर महीने टॉप करना होगा।यानी की ₹5000 के साथ निवेश करना होगा।
  • इस प्रकार आप दूसरे साल ₹1.23 लाख रुपए जमा कर पाएंगे।इसी प्रकार 5% का टॉप अप आपको हर साल अपनी म्युचुअल फंड एसआइपी में जोड़ना होगा।
  • 18 साल तक करना होगा रेगुलर 18 सालों तक 5% टॉप अप के साथ ₹5000 रुपए की एसआईपी हर महीने आप जमा करते हैं तो आपका ₹16.87 लाख रुपए जमा होंगे।
  • अभी म्युचुअल फंड एसआइपी पर लॉन्ग टाईम आपको 12% का रिटर्न मिलता है तो 12% के हिसाब से ₹34.5 लाख रुपए का सिर्फ ब्याज ही मिलेगा।
  • इस तरह आपको 18 साल के बाद आपको ₹51.45 लाख रुपए की आपकी धनराशि जमा हो गई होगी।

Leave a comment

👉 Free Loan 💸!!