iQOO का 58 MP कैमरा और 5.5k की बैटरीवाला iQOO z9s Pro लॉन्च होते ही मचानेवाला है बवाल, अब Mi का होगा शटर बंद

iQOO z9s Pro : आजकल 5G स्मार्टफोन की तेजी से बढ़ती डिमांड देखकर हर एक मोबाइल कंपनी हर दूसरे दिन नया स्मार्टफोन मार्केट में लेकर आ रही है. ऐसे में iQOO z9s Pro इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के लाॅन्चिंग को लेकर बडी खबरे फैलती नजर आ रही है. इस स्मार्टफोन में आपको हाय स्टोरेज बैटरी, प्रोसेसर, डिस्प्ले बेहत ही शानदार मिलने वाला है.

जी हाँ इस स्मार्टफोन के कुछ फिचर्स की जानकारी मिल गई है. जिसके अनुसार इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 5500 एमएएच की बैटरी मिलती है, तो आइए इसकी पूरी डिटेल्स जानते है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

iQOO z9s Pro 5g स्मार्टफोन का परफॉरमेंस

Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाॅन्च होनेवाला iQOO z9s Pro 5g स्मार्टफोन परफॉरमेंस के मामले काफी बढियां होने वाला है. इसमें ऑक्टा कोर का बेहतरीन प्रोसेसर, Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 और 2.63 GHz जैसी बढियां टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कि गई है. जिसका इस स्मार्टफोन को काफी तेज गती से चलाने में बडा योगदान मिलता है.

iQOO z9s Pro 5g स्मार्टफोन का स्टोरेज

iQOO z9s Pro 5g स्मार्टफोन के स्टोरेज की बात करे तो इसमें 128 GB का शानदार इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसमें हम फोटोज, वीडियोज तथा डाॅक्युमेंट्स को सेव्ह कर स्टोर कर सकते है. अगर बात करे इस स्मार्टफोन के RAM की तो इसमें 8GB RAM के साथ 8GB Virtual RAM भी उपलब्ध है. इसकी हेल्प से हम ऐप्स को आसानी से संचालित कर सकते है.

iQOO z9s Pro 5g स्मार्टफोन कनेक्टिविटी

इस स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फिचर्स की चर्चा करे तो इसमें 4G, 5G और VoLTE नेटवर्क प्राप्त होता है. इसके अलावा इसमें डाटा एक्सचेंजिंग के लिए Bluetooth v5.4, Wi-Fi और USB-C कनेक्टिविटीया भी मौजूद है.

iQOO z9s Pro 5g स्मार्टफोन का कैमरा

iQOO z9s Pro 5g स्मार्टफोन के कैमरा कि खासियत यह है कि यह IOS फीचर के साथ लैश किया गया है. इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है , जिसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का सपोर्टेड सेंसर उपलब्ध है. इसके अलावा इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिससे हम सेल्फी तथा हाय क्वालिटी विडियो क्लिक कर सकते है.

iQOO z9s Pro 5g स्मार्टफोन का डिस्प्ले

iQOO z9s Pro 5g स्मार्टफोन में 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलने वाली है. जो 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 388 ppi की पिक्सल डेंसिटी, 4500 निट्स के ब्राइटनेस के साथ और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन डिस्प्ले के मामले में भी काफी बढिया होने वाला है.

iQOO z9s Pro 5g स्मार्टफोन की बैटरी

कंपनीने इस स्मार्टफोन में 5500 एमएएच की हाय पावरफुल बैटरी ऑफर की है. यह बैटरी 80 वॅट फ्लैश चार्ज से कुछ ही मिनटों में चार्ज होती है. एक बार चार्ज करने पर इंटरनेट या विडीओ चलाने पर भी एक दिन अच्छे से चल पाती है.

iQOO z9s Pro 5g स्मार्टफोन कि किंमत और लाॅन्च डेट

इस स्मार्टफोन के लाॅन्चिंग को लेकर कंपनीने अपने ऑफिशयल वेबसाइट पर कुछ खास जानकारी नहीं दी है. लेकिन कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स के मूताबिक कंपनी आने वाले कुछ ही दिनों में इसे लाॅन्च कर देगी. अगर देखा जाए इस स्मार्टफोन की किंमत को तो भारतीय मार्केट में यह स्मार्टफोन ₹25000 के आसपास होगा.

Leave a comment

👉 Free Loan 💸!!