Jio Recharge: 75 रुपये से भी कम में मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी, जानिए प्लान डिटेल्स

Jio Recharge: रिलायंस जियो ने समय के साथ अपने प्लान्स में सुधार किया है और कई तरह के प्लान पेश किए है. आज जियो के प्रीपेड और रिचार्ज प्लान में पॉपुलर प्लान, ट्रू 5जी अनलिमिटेड प्लान, एंटरटेनमेंट प्लान, डेटा अपग्रेड, एनुअल प्लान, जियो फोन और इंटरनेशनल ट्रैवल जैसी कैटेगरी शामिल है. अगर आप बजट में रहना चाहते हैं और आपके पास जियो फोन है, तो 895 रुपये का जियो रिचार्ज फायदेमंद हो सकता है.

JioPhone यूजर्स के लिए है यह प्लान

हम जिस Jio प्लान की बात कर रहे हैं उस प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है. इसका मतलब है कि इसका फायदा आपको लगभग पूरे साल मिलेगा. इस रिचार्ज प्लान में 28 दिनों का साइकिल प्लान मिलता है. हर 28 दिन में 2 जीबी डेटा दिया जाता है, यानी 24 जीबी डेटा पूरी वैलिडिटी में मिलता है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

डेटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड कम होकर 64 Kbps हो जाएगी. आपको असीमित वॉयस कॉल की संभावना से भी लाभ होगा, जो किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त में की जा सकती है. हर 28 दिन में 50 एसएमएस भेजे जाते है, इसके साथ ही जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

हर दिन का खर्च 3 रुपये से भी कम

रिलायंस जियो का यह किफायती प्लान उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो कंपनी का फ्लैगशिप फोन जियोफोन इस्तेमाल करते हैं और कम कीमत में एक साल तक कॉलिंग का मजा लेना चाहते है. ऐसे ग्राहकों के लिए 895 रुपये का Jio रिचार्ज प्लान एक सस्ता और सुविधाजनक विकल्प है. 895 रुपये के हिसाब से इस पैकेज की दैनिक लागत 2.66 रुपये या 3 रुपये से कम है. वहीं अगर 336 दिनों में एक महीने का खर्च निकाला जाए तो यह 75 रुपये से कम आता है.

Leave a comment

बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 000 का लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें SBI Instant Loan: 50,000 का लोन ऐसे करे आवेदन Amazon Great Indian Festival 2024 के बेस्ट ऑफर्स Flipkart Big Billion Days Sale 2024 शुरू! इंस्टेंट ₹20 लाख एसबीआई पर्सनल लोन ऐसे पाईये