Career At Google: कंप्यूटर इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को गूगल में इंटर्न​शिप करने का बड़ा मौका

Career At Google
---Advertisement---

Career At Google: कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले हर युवा का सपना होता है, वह किसी बड़ी कंपनी में काम करे. अब युवाओं के लिए यह मौका सामने है. गूगल ने जनवरी 2025 से शुरू होने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे है. इसकी खास बात यह है कि यह एक पेड इंटर्नशिप है, जिसमें 12 से 14 हफ्तों के दौरान गूगल युवाओं को पैसे भी देगा. तो आइए जानते हैं इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के बारे मे.

Career At Google: पीएचडी स्टूडेंट्स कर सकते हैं आवेदन

जो पीएचडी स्टूडेंट्स सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में हैं, वे गूगल की वेबसाइट google.com/about/careers पर 28 फरवरी 2025 तक जाकर आवेदन कर सकते है. इस इंटर्नशिप के दौरान उन्हें बेंगलुरु या हैदराबाद में काम करने का मौका मिलेगा. इस समय सभी को गूगल के चुनौतीपूर्ण टेक्निकल प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

ये न्यूनतम पात्रता पूरी करनी है जरूरी

आवेदन करने वाले को बैचलर डिग्री या उसके बराबर का practical अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा उन्हें Python, C, C++, Java, JavaScript जैसी किसी एक या ज्यादा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में 8 साल का सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का अनुभव होना चाहिए. या फिर लीडरशिप रोल में 2 से 3 साल का अनुभव, या स्टेट ऑफ आर्ट जेन एआई तकनीकों जैसे LLMs, Multi-Modal, Large Vision Models में 5 साल का अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही model deployment, model evaluation, data processing, debugging, fine tuning जैसे ML इंफ्रास्ट्रक्चर में भी 5 साल का अनुभव जरूरी है.

मिलेगा इन जिम्मेदारियों को निभाने का मौका

गूगल में इंटर्नशिप के दौरान कई प्रकार की जिम्मेदारियां निभाने का मौका मिल सकता है. इनमें अपनी टीम की प्राथमिकताएं तय करना, रणनीति बनाना और उसे लागू करना, और अलग-अलग टीमों के साथ मिलकर निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल होना होगा. हर इंटर्न की क्षमता के आधार पर उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी, जिसे पूरा करके वह कंपनी के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेंगे. इसके साथ ही वे लोगों से फीडबैक और कोचिंग भी लेंगे और मिड टर्म टेक्निकल विजन को विकसित करते हुए टीम के लिए एक रोडमैप तैयार करेंगे.

 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment

👉 Free Loan 💸!!