पीएम स्कॉलरशिप योजना 2024-25 : हमारे देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए कई सारी स्कॉलरशिप योजना चलाई जा रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत प्रतिवर्ष 36000 रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।
पीएम स्कॉलरशिप योजना प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना देश के भूतपूर्व सैनिकों तथा तट रक्षों के बच्चों को दिया जाता है। योजना सैनिकों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक सहायता प्रदान करने के हेतु शुरू किया गया है।
इस योजना में प्रतिमा छात्र को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। बालको को ₹2500 तथा बालिकाओं को ₹3000 प्रतिमाह दिए जाते हैं। और पूरे देश में समान रूप से लागू किया गया है। जिसका संपूर्ण संचालन कल्याण में केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है।
पीएम स्कॉलरशिप योजना लास्ट डेट
पीएम स्कॉलरशिप योजना में इस साल 2024 25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर 2024 इसकी लास्ट डेट निर्धारित की गई है। उच्च विद्यालयके छात्र अंतिम तिथि से पहले नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पीएम स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता
- पीएम स्कॉलरशिप योजना का लाभ केवल भूतपूर्व सैनिक तथा तट रक्षक के बच्चों को ही दिया जाता है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी का भारत में रहना और भारत की मान्य प्राप्त महाविद्यालय विश्वविद्यालय में नियमित अध्ययन करना जरूरी है।
- स्कॉलरशिप योजना में केवल उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है तथा विद्यार्थी के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना जरूरी है।
- 12वीं में काम से कम 60% से ज्यादा अंक प्राप्त करना जरूरी है।
- सैनिक की पत्नी वर्तमान में किसी सरकारी सेवा में कार्यरत है तो उसके बच्चों को इस स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिलेगा।
- इस योजना के लिए उन सैनिकों के बच्चों पात्र हैं जो सैनिकों ने युद्ध या सेवा में रहते हुए कोई कारण से विकलांगता आ गई है।
पीएम स्कॉलरशिप योजना के विशेषताएँ
- स्कॉलरशिप के लिए सूचीबद्ध पाठ्यक्रम पीएम स्कॉलरशिप योजना में कक्षा 12वीं के बाद स्नातक तथा स्नातकोत्तर तक के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है।
- इस योजना में बीए, बीएससी, बीकॉम तथा अन्य सभी बेचरल डिग्री के कोर्स सम्मिलित किए गए हैं।
- इसके साथ-साथ स्नातकोत्तर के लिए जिसमें सभी पाठ्यक्रम तथा स्नातक के बाद होने वाले सभी प्रोफेशनल कोर्स के छात्रो को भी स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।
- इस योजना में पति वर्ष पूरे देश में 500 विद्यार्थियों का सेलेक्शन किया जाता है। इसमें लड़कों और लड़कियों की संख्या समान होती है।
- अर्थात योजना में 250 लड़कियों तथा 250 लड़कों को सेलेक्शन किया जाता है।
पीएम स्कॉलरशिप योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक के पासबुक
- भूतपूर्व सैनिक तटरक्षक आदि के प्रूफ के लिए जरूरी दस्तावेज
- सैनिक क्रमांक नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
पीएम स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको पीएम स्कॉलरशिप योजना के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको पोर्टल पोर्टल इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.ksb.gov.in पर जाना है।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई फॉर स्कॉलरशिप के मेनू को सेलेक्ट करना है।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन योर सेल्फ का विकल्प आएगा।
- जिसमें आपको अपना खाता बनाना है। अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- इसके बाद आपको फिर से लोगोंन होना है।
- अब आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है।
- अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
- जिसमें आपको सही-सही माहिती दर्ज करने का है।
- इसके बाद कुछ आवश्यक दस्तावेज आपको स्कैन करके अपलोड करने का है।
- बाद मे आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देने का है।
- इस तरह आप ऑनलाइन माध्यमसे आवेदन कर सकते हैं।